राजसमन्द
भामाशाह ने ट्यूबवैल मय मशीन की भेंट
Suresh Bhat
राजसमंद। महात्मा गांधी की पुण्य तिथि पर राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय खटामला में भामाशाह नाथुसिंह चौहान ने एक लाख ग्यारह हजार रुपए की लागत से ट्यूबवैल मय मशीन भेंट की। प्रधानाचार्य भावना पालीवाल ने बताया कि भामाशाह चौहान ने स्कूल में पानी की समस्या को देखते हुए यह कार्य कराया। इसी प्रकार ग्राम पंचायत सरपंच गुलाबचन्द्र कुमावत ने आरओ मशीन भेंट की। इस अवसर पर एसएमसी अध्यक्ष रूपलाल पालीवाल, सत्यनारायण धोबी, भगवतसिंह सोलंकी, ख्यालीलाल पालीवाल आदि उपस्थित थे।