राजसमन्द
तम्बाकु निषेध दिवस जागरूकता कार्यक्रम 28 को रहेगा
Sanjay Paliwalराजसमंद। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ पंकज गौड़ ने बताया की तम्बाकू सेवन से स्वास्थ्य पर होने वाले दुष्प्रभाव को लेकर आमजन में जागरूकता हेतु जिला तम्बाकु प्रकोष्ठ की और से जिलें में विभिन्न जागरूकता कार्यक्रमों का आयेाजन किया जाएगा। गौड़ ने बताया की 24 फरवरी को नाथद्वारा व आमेट नगर में जागरूकता रैली का आयोजन किया जायेगा। 25 फरवरी को श्रीनाथ इन्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी महाविद्यालय में चित्रकला, निबंध प्रतियोगिता के साथ ही आमुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया जायेगा। 27 फरवरी को जिला स्तर पर विशाल तम्बाकु निषेध रैली का आयोजन होगा वहीं 28 फरवरी को सम्पुर्ण जिले में तम्बाकु निषेध दिवस मनाया जायेगा तथा प्रत्येक चिकित्सा अधिकारी प्रभारी कोटपा अधिनियम के उल्लंघन पर चालान बनायेंगे।