राजसमन्द
ड्रीम इंडिया स्कूल में बाल चेतना शिविर का समापन
Suresh Bhattराजसमंद। जिला मुख्यालय स्थित मुखर्जी चौराहा स्थित ड्रीम इंडिया स्कूल में श्री रविशंकर महाराज के पद चिन्हो को आगे बढ़ाते हुए सेवक जगदीश कुमावत एवं किर्ति पालीवाल के सहयोग से विद्यालय में तीन दिवसीय बाल चेतना शिविर आयोजित किया गया। शिविर में बच्चों को योग, आदर्श जीवन की कला एवं अन्य सस्ंकारित प्रवचन देकर उन्हे व्यवस्थित जीवन अपनाने के संस्कार दिये गये। शिविर में 200 बच्चों ने भाग लेकर इसका लाभ उठाया। अंत में भजनों का सस्वर वाचन कर बच्चें आंनदित हो उठे। शिविर में प्रतिक्षा पुरोहित, मनीषा, लेखा, फाल्गुनी, नेहा, निगार, रूखसाना, नवीन, कमल आदि अध्यापक व अध्यापिकाए मौजूद थे। अंत में प्रधानाध्यापिका अनुभा नासा ने सभी अतिथियों व अभिभावकों का आभार प्रकट किया।
फोटो-ड्रीम इंडिया स्कूल में आयोजित बाल चेतना शिविर में योग की मुद्रा सिखते विद्यार्थि। सुरेश भाट(न्यूज सर्विस)