राजसमन्द
जिले भर में हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा गणतंत्र दिवस
Suresh Bhatराजसमंद। जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस जिले भर में हर्षोल्लास एवं विभिन्न कार्यक्रमों के साथ मनाया जाएगा। कांकरोली के बालकृष्ण स्टेडियम में आयोजित होने वाले जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में उच्च तकनीकी एवं शिक्षा मंत्री किरण माहेश्वरी द्वारा ध्वजारोहण किया जाएगा। समारोह को लेकर तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। अतिरिक्त जिला कलक्टर ब्रजमोहन बैरवा ने बताया कि सभी विभागीय अधिकारियों व कार्मिकों को जिला स्तरीय कार्यक्रम में अनिवार्य रूप से भाग लेने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि जिला स्तरीय समारोह में सुबह 9 बजकर 5 मिनट पर मुख्य अतिथि द्वारा समारोह स्थल पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाएगा। लगभग 2 घंटे चलने वाले कार्यक्रमों के अन्तर्गत मुख्य अतिथि द्वारा परेड का निरीक्षण एवं मार्च पास्ट की सलामी, राज्यपाल का संदेश पठन, सामुहिक पीटी एवं व्यायात प्रदर्शन, मुख्य अतिथि द्वारा पारितोषिक वितरण, छात्र-छात्राओं द्वारा सामूहिक गीत, नृत्य प्रदर्शन आदि आयोजित होंगे। समारोह में विभिन्न विभागों की योजनाओं की आकर्षक झांकियां भी निकलेेंगी।
सभापति फहराएंगे राष्ट्रीय ध्वज
नगर परिषद की ओर से गणतंत्र दिवस समारोह पूर्वक मनाया जाएगा। आयुक्त ब्रजेश रॉय ने बताया कि नगर परिषद भवन प्रांगण में सुबह आठ बजे गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन होगा। जहां सभापति सुरेश पालीवाल राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे।
इनका होगा सम्मान
जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह कांकरोली के बालकृष्ण स्टेडियम में आयोजित होगा जहां मुख्य अतिथि उच्च शिक्षा मंत्री किरण माहेश्वरी उल्लेखनीय सेवाओं के लिए 35 प्रतिभाओं को प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित करेगी। जिला कलक्टर अर्चनासिंह ने बताया कि उल्लेखनीय सेवाओं के लिए निजी सहायक वाईस प्रेसिडेंट-वक्र्स जे.के.टायर एण्ड इण्डस्ट्रीज लिमिटेड़ राकेश कुमार परियानी, जेके प्रशासन अधिकारी कौशलेशनारायण पाण्डेय, सूचना सहायक उपखण्ड अधिकारी नरेन्द्र कुमार, प्रयोगशाला सहायक महाविद्यालय भीम रतनलाल फुलवारिया, तबलावादक कुणाल पंवार, पूर्व सैनिक सूबेदार वना सिंह, आयुर्वेद चिकित्साधिकारी डॉ. परमेश्वरलाल आचार्य, श्रीनाथ इंस्टीट्युट छात्रा काजल जैन, पण्डित जी का परांठा शिवरतन सनाढ्य, वरिष्ठ लिपिक आशुसिंह गहलोत, रोडवेज परिचालक राजेन्द्र सिंह चारण्, भू-अभिलेख निरीक्षक योगेश जायसवाल, एनआरआई ज्योति कोठारी, नर्स राकेश स्वरूप शर्मा, पटरवारी इरफान शेख, विद्यार्थी प्रियंका सनाढ्य, दर्शनराज सिंह राणावत, वंशिका शर्मा, विजेश मीणा, अभिदेव शर्मा, रानी सुखवाल, रेस्क्यू टीम हेड विजय गोयल, शारीरिक दरिबा शिक्षक महेन्द्र मान, लिपिक दिनेश पुरी गोस्वामी, महाराणा प्रताप विजय स्मारक संस्थान अध्यक्ष जुगराज नाहर, मनीष दवे बामनटूकड़ा, समाज सेवी देवीलाल मेवाड़ा, शशिकांत दीक्षित, जिला परिषद सहायक मनोज कुमार शर्मा, सफाई कर्मचारी कमला बाई, वरिष्ठ पशु चिकित्सक देवगढ़ डॉ. सतीश कुमार शर्मा, सहायक कर्मचारी मनोहरलाल सेन, भामाशाह प्रताप सिंह मेहता, गौताखोर गोवर्धन वैष्णव, कर्ण सिंह को सम्मानित किया जाएगा।
पंचायती राज के 27 व्यक्ति होगें सम्मानित
ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग के तहत जिला परिषद एवं पंचायती राज विभाग को हस्तांतरित पांच विभाग के कर्मचारियों अधिकारियों के द्वारा ग्राम पंचायत एवं पंचायत समिति स्तर पर उल्लेखनीय कार्य करने के लिए जिला परिषद में आयोजित पंचायती राज विभाग के जिला स्तरीय कार्यक्रम में सम्मानित किया जाएगा। सीईओ सीआर मीणा ने बताया कि पंचायत प्रसार अधिकारी आमेट उगराज सिंह, राजसमंद हरनारायण पालीवाल, ग्राम सचिव झोर रामचन्द्र कुमावत, मदनलाल तिवाडी, अनिता डामोर, सचिव विरेन्द्र सिंह छाजेड, ब्लॉक कोर्डिनेटर एसबीएम खमनोर दलपत सिंह, लिपिक विरेन्द्र पुरोहित, दुर्गा सालवी, सहा. कार्यालय अधीक्षक महेन्द्र सिंह बोहरा, लेखा सहायक राधेश्याम सैनी, लिपिक नाथूलाल सालवी, ललीत सोनी, हरीसिंह जाटव व सत्यनारायण तेली, सहायक कर्मचारी सीएमएचओ बाबूलाल पालीवाल, आंगनवाडी कार्यकर्ता बिल्कीष बानू, रेखा पूर्बिया, छात्रावास अधीक्षक खमनोर तीर्थराज मेनारिया शिक्षक चितरंजन दशोरा, धर्मराज मीणा, सहा. कर्मचारी जि.प. भोपालसिंह, एमआईएस मैनेजर महानरेगा अभिषेक त्रिपाठी, सहायक कृषि अधिकारी मानसिंह शिशोदिया, कृषि पर्यवेक्षक मथुरालाल कुमावत, कृषक मीठालाल पुर्बिया को सम्मानित किया जाएगा।