राजसमन्द
सेठ रंगलाल कोठारी राजकीय महाविद्यालय में सात दिवसीय समारोह का समापन
nilesh paliwalराजसमंद (राज.)। राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय शिविर का धुमधाम से समापन समारोह महाविद्यालय के सभागार में आयोजित हुआ। मिडिया प्रभारी श्री नीलेश पालीवाल ने पालीवाल वाणी को बताया कज कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य महोदय व उपाचार्य महोदय के द्वारा माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलन के साथ हुआ। कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती विभा शर्मा ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। शिविर में किये गए कार्यो का प्रतिवेदन कार्यक्रम अधिकारी डॉ बृजेश कुमार बासोतिया ने यादगार रूप से प्रस्तुत किया। स्वयंसेवक स्वयंसेविकाओं द्वारा गीत, कविताओं, की शानदार प्रस्तुति से सब का मनमोह लिया। दहेज प्रथा के विरोध में एक नाटक का मंचन हुआ। सात दिवसीय विशेष शिविर में छात्र वर्ग से श्री नीलेश पालीवाल एवं छात्रा वर्ग से पुष्पा गायरी ने अपना सात दिन का अनुभव सुनाया। व्याख्याता श्रीमती शकुंतला शर्मा ने उपस्थित छात्र-छात्राओं को अधिक से अधिक लगन से कार्य करने के लिए प्रेरित किया। उपाचार्य डॉ राजेंद्र पूर्बिया ने राष्ट्रीय सेवा योजना के शिविर क्यू लगाये जाते और इसमें छात्र-छात्रों का विषेश योगदान कैसे रहता है उस पर गहन प्रकाश डाला। प्राचार्य श्री जगदीश प्रसाद जोशी ने शिविर के सफल संचालन के सभी को साधुवाद देते हुए बताया की सात दिवसीय शिविर में समाज से जो जुड़ाव बना है वो निरंतर बना रहे। इस अवसर पर महाविद्यालय के समस्त व्याख्याता एवं महाविद्यालय के सभी विद्यार्थी मौजूद थे। पालीवाल वाणी को श्री नीलेश पालीवाल