राजसमन्द
शांतिदूत उड़ान में स्पर्धा अनूठे व मनमोहक नजारे देख अभिभूत हो उठे दर्शक
Sanjay paliwalराजसमंद। शांतिदूत समिति एवं राजसमन्द पीजन एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावाान में बुधवार शाम को यहां सौ फिट रोड़ स्थित रामानुज वाटिका में जिला सतरीय पीजन उड़ान प्रतियोगिता एवं पीजन शो का आयोजन किया गया। शहर में अपनी तरह के हुए इस अनूठे कार्यक्रम को देखने के लिए बड़ी संख्या में कबूतरप्रेमी पहुंचे। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि दुबई निवासी उस्ताद अयुब ईशाक एवं विशिष्ट अतिथि उस्ताद खालीद भाई व हितेश भाई थे जबकि अध्यक्षता मुम्बई से आए आनंद कुमारु ने की। प्रारम्भ में एसोसिएशन अध्यक्ष अशोक सेन एवं रमाकांत गुर्जर ने इकलई व माल्यार्पण कर अतिथियों का स्वागत किया। संरक्षक अंकित पालीवाल ने प्रतियोगिता के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि निरीह प्राणी कबूतरों के प्रति मानव प्रेम व लगाव बढ़ाने के उद्देश्य से यह आयोजन राजसमन्द में प्रतिवर्ष कराया जा रहा है। उन्होंने सभी का स्वागत करते हुए कहा कि एसोसिएशन भविष्य में इस तरह की और भी आकर्षक गतिविधियां चलाएगा। इसके बाद यहां पहुंचे प्रतिभागियों ने शांतिदूत स्पद्र्धा के तहत अपने कबूतरों को खुले आसमान में उड़ाते हुए उपस्थित जन समुदाय को अभिभूत कर दिया। इस दौरान लोगों ने बड़ी उत्सुकता के साथ कबूतरों को अपने इर्दगिर्द आसमान में उड़ते हुए देखा तथा कई ने इन अनूठे नजारों को कैमरे में कैद भी किया। कार्यक्रम के अंत में अतिथियों ने दोनों स्पद्र्धाओं में प्रथम, द्वितीय व तृतीय रहने वाले प्रतिभागियों को ट्रॉफी एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।
देखे मनमोहक कबूतरों को और लिया आनंद
इसी तरह यहां हुए पीजन शो के तहत लोगों ने विभिन्न प्रकार के मनमोहक कबूतर देखे और आनंद का अनुभव किया। संरक्षक अंकित पालीवाल ने बताया कि शांतिदूत स्पद्र्धा उड़ान में प्रथम नितिन चौधरी, द्वितीय अंकित पालीवाल व तृतीय स्थान शैलेन्द्र सनाढ्य ने प्राप्त किया जबकि पीजन शो स्पद्र्धा में प्रथम विशाल गौरवा, द्वितीय कमल पालीवाल एवं तृतीय रजत सनाढ्य रहे। कार्यक्रम में गुलाल गौरवा, संदीप पालीवाल, निरंजन गुर्जर, दिनेश कुमावत, अचिन सेन, पिन्टू, प्रकाश, गोपाल, मानस, कादिर, रिंकू एवं शैलेन्द्र सनाढ्य, बंटी सहित एसोसिएशन से जुड़े कई सदस्यों सहित बड़ी संख्या में दर्शक उपस्थित थे।
राजसमंद अतिथियों के साथ शांतिदूत समिति व पीजन एसोसिएशन के पदाधिकारी एवं विजेता प्रतिभागी(न्यूज सर्विस)