राजसमन्द
बीएन गल्र्स कॉलेज के वार्षिकोत्सव मूमल में वाह रे म्हारा मोदी कई लेहर चला दी रे...
Suresh Bhatराजसमंद। बीएन गल्र्स कॉलेज के आयोजित दो दिवसीय वार्षिकोत्सव मूमल के दूसरे दिन छात्राओं ने विभिन्न रंगारंग प्रस्तुतियां दी। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि अतिरिक्त संभागीय आयुक्त उदयपुर सोमनाथ मिश्रा, अध्यक्ष डॉ. महेन्द्र सिंह गारिया, सभापति सुरेशचन्द्र पालीवाल, भूपाल नोबल्स संस्थान उदयपुर प्रबन्धक निदेशक डॉ. निरंजन नारायण सिंह खौड़, संयुक्त मंत्री विद्या प्रचारिणी सभा उदयपुर पदम सिंह पाखण्ड, अध्यक्ष भूपाल नोबल्स कन्या महाविद्यालय राजसमंद रघुवीरसिंह केलवा ने किया। प्रबन्ध निदेशक डॉ. निरंजन नारायण सिंह खौड़ ने स्वागत उद्बोधन से अतिथियों का स्वागत किया। इस अवसर पर छात्राओं ने कौन था वो... वाह रे म्हारा मोदी कई लेहर चला दी रे...शिव तांडव, म्हारा लेहरिया रे...टूटे बाजूबन्द री लूम...पिया आओ नी... घूमर सहित कई गानों पर नृत्य प्रस्तुतियों ने समा बांधा।
दिल को छू लेने वाले जवाबों ने छात्राओं को तालियों बजाकर प्रोत्साहित किया
कार्यक्रम संयोजिका डॉ. ललिता राठौड़ ने बताया कि बेस्ट स्टूडेन्ट प्रतियोगिता में 27 प्रतिभागियों ने भाग लिया। इसमें सभी प्रतिभागियों ने अपनी हॉबी एवं अपने नेचर के पॉजिटीव व नेगेटिव पॉइन्ट्स के बारे में बताया। इसके बाद प्रतिभागियों ने सवालों के जवाब दिये। इस दौरान परिवार, कैरियर, राजनीति, फिल्मों एवं पाश्चात्य सभ्यता से संबंधित सवाल भी पूछे गए जिनके छात्राओं ने बेबाक एवं दिल को छू लेने वाले जवाबों ने छात्राओं को तालियों बजाकर उन्हें प्रोत्साहित किया। प्राचार्या डॉ. अपर्णा शर्मा ने वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। महाविद्यालय उपाचार्य डॉ. इन्द्र सिंह राठौड़ ने बताया कि बेस्ट स्टूडेन्ट प्रतियोगिता में निर्णायकगण केके जोशी, बीएन चौहान, डॉ. पूनम सोनी, प्रवीण देवपुरा, नीना कावडिय़ा थे। संचालन सम्पतलाल रेगर, डॉ. राजकुमारी राठौड़ एवं धरा पालीवाल ने किया। अन्त में छात्रासंघ अध्यक्षा अलोल कुंवर राठौड़ ने धन्यवाद ज्ञापित किया।
फोटो, राजसमंद। कार्यक्रम में सांस्कृति प्रस्तुति देती छात्राएं Suresh Bhat