राजसमन्द
16 सितम्बर तक अस्थाई पटाखे की दुकानों के आवेदन
Suresh Bhatराजसमंद। जिले के ऐसे दुकानदार अथवा व्यवसायी जो आगामी दीपावली के अवसर पर एक पखवाड़े के लिए अस्थाई तौर पर पटाखा की दुकान लगाना चाहते है। वे उपखण्ड मजिस्टे्रट के कार्यालय में निर्धारित प्रपत्र एई 5 में 16 सितम्बर 2016 तक आवेदन कर सकते है। जिला मजिस्ट्रेट अर्चना सिंह ने बताया कि आवेदन पत्र के साथ आवेदक के तीन नवीनतम पासपोर्ट साईज के फोटो, स्थल का ब्लू प्रिन्ट आदि की सूचना चार प्रतियों के साथ संलग्न कर आवेदन सम्बन्धित क्षेत्र के उपखण्ड मजिस्टे्रट के कार्यालय में जमा करा सकते है।