राजसमन्द

राजसमंद सीनियर मुक्केबाजी टीम मे निखिल पालीवाल का चयन

Suresh Bhat
राजसमंद सीनियर मुक्केबाजी टीम मे निखिल पालीवाल का चयन
राजसमंद सीनियर मुक्केबाजी टीम मे निखिल पालीवाल का चयन

राजसमंद। जिला मुक्केबाजी संघ द्वारा मंगलवार को सीनियर मुक्केबाजी टीम की घोषण की गई। सचिव भगवतीलाल सालवी ने बताया कि जिला मुक्केबाजी संघ की ओर से सीनियर मुक्केबाजी टीम घोषित कर दी गई है जिसमें मुकेश कुमावत 49 किग्रा, भावेश कुमावत 52 किग्रा, कैलाश वेद 56 किग्रा, जीवन सिंह 60 किग्रा, मोहन गुर्जर 64 किग्रा, प्रकाश सालवी 69 किग्रा, सुन्दरनाथ 75 किग्रा, निखिल पालीवाल 81 किग्रा, प्रतीक सालवी 91 किग्रा व इनफान हुसैन प्लस 91 को चुना गया। टीम के कॉच गणपत सिंह बल्ला तथा टीम मैनेजर हरिश कुमावत होंगे। अध्यक्ष अजय सोनी ने बताया कि जिला मुख्यालय पर पहली बार आयोजित होने वाली 32वीं राज्य सीनियर मुक्केबाजी प्रतियोगिता के लिए सभी आवश्यक तैयारियां कर ली गई है। सभी चयनित मुक्केबाजों का शुक्रवार 15 जनवरी को प्रात: आठ बजे मेडिकल व वजन लिया जाएगा तथा सायं पांच बजे प्रतियोगिता के उद्घाटन के साथ ही प्रि-क्वाटर फाइनल मुकाबले आयोजित किए जाएंगे। इसी प्रकार शनिवार 16 जनवरी को प्रात: क्वाटर फाइनल व सांय सेमी फाइनल मुकाबले आयोजित किए जाएंगे तथा रविवार 17 जनवरी को सायं फाइनल मुकाबले होगे। इस प्रतियोगिता में राज्य के 25 जिलों को 220 से अधिक मुक्केबाजों के भाग लेने संभावना है।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News