राजसमन्द
उप सरपंच राकेश श्रीमाली की हत्या या आत्म हत्या के सुराग दूसरे दिन भी नहीं लगे
Suresh Bhat...✍️राजसमंद। जिले की खमनोर पंचायत समिति की सेमा ग्राम पंचायत के उप सरपंच राकेश श्रीमाली की हत्या या आत्म हत्या की गुत्थी घटना के दूसरे दिन सोमवार तक भी नहीं सुलझी। थानाधिकारी पेशावर खांन ने बताया कि पुलिस घटना के समग्र पहलुओं पर जांच कर रही है। हालांकि पुलिस ने अभी तक ये नहीं बताया कि ये घटना आत्म हत्या है या फिर किसी के द्वारा हत्या को अंजाम दिया गया है। गौरतलब है कि रविवार राकेश श्रीमाली का शव सुबह गांव के ही खेत पर बबूल के पेड़ से लटका मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई थी। राकेश श्रीमाली के शनिवार रात को घर नहीं पहुँचने पर परिजनों द्वारा पुलिस को सूचना दी भी दी गई थी।
एक पेड़...एक बेटी...बचाने का संकल्प लिजिए...
पालीवाल वाणी समाचार पत्र ब्यूरो-Suresh Bhat
E-mail.paliwalwani2@gmail.com
09977952406,09827052406
पालीवाल वाणी की खबर रोज अपटेड
पालीवाल वाणी हर कदम...आपके साथ...
?Paliwalwani News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए पालीवाल वाणी समाचार पत्र के अधिकारिक पेज को लाईक किजिए... Sunil Paliwal-Indore M.P.
https://www.facebook.com/paliwalwani
हमारा सौभाग्य है...आपका साथ पाकर...धन्यवाद दिल से...✍️