राजसमन्द
हल्दीघाटी युद्धतिथि पर शहीदों को दीपांजलि अर्पित
Rajsamand Timesखमनोर । राजसमंद टाइम्स के संपादक श्री कमल पालीवाल (मानव) ने पालीवाल वाणी को जानकारी देते हुए बताया कि महाराणा प्रताप द्वारा मातृभूमि के स्वाभिमान की रक्षार्थ लड़े गए हल्दीघाटी के युद्ध की 442 वीं तिथि पर सोमवार को रणधरा रक्त तलाई में शहीदों को श्रद्धांजलि स्वरुप दीप प्रज्ज्वलित कर दीपांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर दीपों की मद्धम रोशनी से रक्त ताल जगमगा उठा। दीपों की रोशनी में शहीदों को याद किया गया।
प्रताप की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित
प्रातः साढ़े आठ बजे पंचायत समिति परिसर में प्रताप की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर रक्त तलाई सहित चेतक समाधी स्थित स्मारकों व राष्ट्रीय स्मारक पर श्रद्धासुमन अर्पित किये। प्रताप जयंती मेले के अंतिम दिन समापन समारोह पश्चात शाम सात बजे हल्दीघाटी पर्यटन समिति की ओर से रक्त तलाई में शहीदों को 5001 दीप प्रज्वलित कर दीपांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर दीपों की मद्धम रोशनी से रक्त ताल जगमगा उठा। दीपों की रोशनी में शहीदों को याद किया गया।
हल्दीघाटी की पावन रज से तिलक कर केसरिया उपरना ओढ़ाया
हल्दीघाटी पर्यटन समिति संस्थापक कमल मानव, दीपक पालीवाल ब्रह्मशक्ति नवयुवक मंडल व चैतन्य पंवार अध्यक्ष जय हल्दीघाटी नवयुवक मंडल ने अतिथियों के माथे पर हल्दीघाटी की पावन रज से तिलक कर केसरिया उपरना ओढ़ाया। इस साधारण से समारोह में मुख्य अतिथि राजस्थान धरोहर प्रोन्नति प्राधिकरण के अध्यक्ष ओंकार सिंह लखावत, प्रधान शोभादेवी पुरोहित, जिला कलेक्टर श्रीमती आनंदी, समाजसेवी जमनालाल पुरोहित ने हल्दीघाटी के शहीदों को नमन कर दीप प्रज्ज्वलित कर श्रद्धांजलि अर्पित की। युवाओं ने अखंड मानवता के नारे लगाए व सर्वधर्म समभाव प्रार्थना की।
प्रताप प्रेमी युवाओं का सराहनीय योगदान
अन्य अतिथियों में ब्लॉक पशु चिकित्सक ड़ॉ. कुलदीप कौशिक, आई एफ डब्ल्यू जे राजस्थान के नाथद्वारा उपखंड अध्यक्ष गोविंद त्रिपाठी, महासचिव तरुण दवे,राष्ट्रीय ब्राह्मण युवजन सभा संभाग महामंत्री संदीप सनाढ्य,संगीता शर्मा, एडवोकेट राखी पालीवाल,एडवोकेट गायत्री जोशी, पूनम माली, नरेंद्र पालीवाल, लालन सनाढ्य, महाराणा प्रताप एकीकृत व्यापार मंडल अध्यक्ष रामचंद्र पालीवाल, जय हिंद ग्रुप अध्यक्ष रिषभ गुर्जर, जैन एकता मंच के संस्थापक अध्यक्ष मांगीलाल मादरेचा,वीरेंद्र पुरोहित, स्वयं सेवक संघ के कार्यकर्त्ता रूप सिंह, दशरथ सिंह, दीपक पालीवाल, प्रेमशंकर भट्ट, कुलदीप सिंह मोजावत, पंचायत समिति सदस्य कमलेश पालीवाल, ओम जोशी संस्थापक ब्रह्मऋषि गुरुकुलम, ग्रामीण मंडल भाजयुमो अध्यक्ष संदीप श्रीमाली, समाजसेवी अजय गुर्जर, प्रकाश मांडोत, गिरिजेश पाराशर, राकेश पालीवाल, सूरज पालीवाल, तिलकेश पालीवाल, निर्मल दवे, योगेश पालीवाल, सागर पालीवाल, लोकेश पालीवाल, तरुण पालीवाल, निर्मल बडारिया, अभिषेक पालीवाल, संदीप पालीवाल, करन दवे, काशीराम गाडोलिया, सचिन पालीवाल सहित राजसमन्द जिले के प्रताप प्रेमी युवाओं का योगदान सराहनीय रहा।
पालीवाल वाणी समाचार पत्र ब्यूरो- नरेंद्र पालीवाल
?Paliwalwani News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे...
Sunil Paliwal-Indore M.P.
Email- paliwalwani2@gmail.com
09977952406-09827052406-
Whatsapp no- 09039752406
पालीवाल वाणी हर कदम... आपके साथ...