राजसमन्द
महाराणा प्रताप जयंति पर पहली बार निकलेगी शौभायात्रा
Suresh Bhatराजसमंद। महाराणा प्रताप जयंति पर को लेकर संस्कृति रक्षा मंच की बैठक गायत्री शक्तिपीठ सभागार में मंच के अध्यक्ष महेंद्र कोठारी विकास की अध्यक्षता मे हुई। बैठक में महाराणा प्रताप की जन्मस्थली से लेकर कर्मस्थली राजसमंद जिला मंख्यालय पर पहली बार 16 जून दोपहर राजनगर स्थित फव्वारा चौक से शौभायात्रा प्रारंभकर कांकरोली पुराना बस स्टैंड़ पर धर्मसभा की जाएगी। इससे पूर्व मंगलवार को ज्ञापन सौंपकर जिला परिषद के बाहर चौराहा पर महाराणा प्रताप की अश्वारुढ़ प्रतिमा लगाने की मांग पर ज्ञापन सौंपा जाएगा।
कार्यक्रम को लेकर कमेटियां गठित
संस्कृति रक्षा मंच के संयोजक भरत पालीवाल ने पालीवाल वाणी को बताया कि विश्व में आजादी के नाम संघर्ष करने वाले नायक महाराणा प्रताप की राजसमंद में जन्म स्थली सहित कर्म स्थली भी रही हैं। लेकिन जिला मुख्यालय पर महाराण प्रताप के नाम से कोई चौराहा से लेकर प्रतिमा तक नहीं लगी हैं। इस कारण जेष्ठ शुक्ल पक्ष तृतीया 16 जून दोपहर तीन बजे को महाराणा प्रताप जयंति पर जिला मुख्यालय पर पहली बार बड़ा कार्यक्रम करते हुए शौभायात्रा व धर्मसभा कि जाएगी। इससे पूर्व मंगलवार को प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन भेजकर मुख्यालय स्थित जिला परिषद चौराहा पर महाराणा प्रताप की अश्वारुढ़ प्रतिमा लगाने की मांग की जाएगी। 16 जून दोपहर तीन बजे राजनगर फव्वारा चौक से शौभायात्रा प्रारंभ होकर कांकरोली पुराना बस स्टैंड पर धर्मसभा का कार्यक्रम किया जाएगा। कार्यक्रम को लेकर विभिन्न कमेटियां बनाई गई हैं। कार्यक्रम के लिए संमाजों में सम्र्पक के लिए जगदीश पालीवाल धर्मेटा, खुशकमल कुमावत, ललित खिंची, नानालाल सिंघल केलवा, सतीश आर्चाय, शैलेश चोरर्डिया, विद्यालय सम्पर्क प्रमुख सुभाष पालीवाल, व्यापरीक संगठनों से सम्पर्क के लिए सुरेश सोनी, प्रभुलाल कालबेलिया, रामू पेंटर, राजू पालीवाल, पत्रक व पोस्टक के लिए गिरीराज श्रीमाली, हेमेंद्र चौहान, समाचार के लिए महेंद्र कोठारी विकास, स्वागत के लिए उदयलाल पालीवाल, शिव नारायण पालीवाल, आर्थिक कमेठी के लिए महेंद्रसिंह चौहान, श्रीकृष्ण पालीवाल, अशोक रांका, विजय बहादूर जैन, नानालाल सिंधल केलवा,प्रकाश पालीवाल धोईंदा, महेंद्र कोठारी, गोपाल पाराशर सहित कई कमेटियां बनाई गई।
पालीवाल वाणी समाचार पत्र-Suresh Bhat
?Paliwalwani News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे...
Sunil Paliwal-Indore M.P.
Email- paliwalwani2@gmail.com
09977952406-09827052406-
Whatsapp no- 09039752406
पालीवाल वाणी हर कदम... आपके साथ...
*एक पेड़...एक बेटी...बचाने का संकल्प लिजिए...