राजसमन्द
कांकरोली में प्रथम संचालित स्काउट गाइड अभिरूचि केंद्र मेे बेटियां लगा रही अपने हुनर को पंख
Suresh Bhatकांकरोली। राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय प्रथम हाथीनाडा श्री बालकृष्ण उ.मा.वि. कांकरोली में आयोजित ग्रीष्मकालीन स्काउट गाइड अभिरूचि एवं कौशल विकास प्रशिक्षण शिविर में प्रशिक्षणार्थी बालिकाओं को संबोधित करते हुऐ जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक शिक्षा भरत कुमार जोशी ने कहा कि अभिरूचि केंद्र पर सीख रही कलाओं को जीवन में अपनानें एवं दूसरों को भी प्रशिक्षण देने का गुरू सीखा कर रोजगारोन्मुखी होने को उन्मुक्त हो रही है प्रतिभाऐं। भरत कुमार जोशी ने अपनें उद्बोधन में यह भी कहा कि जिले की मातृृशक्ति प्रतिभाऐं शिविर में सीखाये जा रही विभिन्न कलाओं में अपनें कला के हुनर को पंख लगानें को आतुर दिखाई पडती है। निष्चित ही स्काउट गाइड संगठन इस ओर श्रेष्ठ कार्य कर रहा है।
शिक्षा अधिकारी ने प्रशिक्षण एवं व्यवस्थाओं में खुशी जाहिर की
जिला स्तरीय अभिरूचि केंद्र का भरत कुमार जोशी ने औचक निरीक्षण किया तथा शिविर में सीखाये जा रहे कौशल विकास की विभिन्न कलाओं का बारिकी से अवलोकन किया तथा शिविर में प्रशिक्षण प्राप्त कर रही प्रशिक्षणार्थियों तथा प्रशिक्षण दल से चर्चा कर जानकारी प्राप्त कर उनके द्वारा सीखे एवं सीखाऐं जा रही कलाओं के प्रति खुशी जाहिर की।
मील का पत्थर साबित हो रहा है अभिरूचि केंद्र
शिविर के प्रधान संचालक एवं सी.ओ स्काउट राजसमंद सुरेन्द्र कुमार पांडे ने पालीवाल वाणी को बताया कि बालक-बालिकाओं में श्रम के प्रति निष्ठा, आत्म विश्वास जगाने, उन्हें स्वावलंबी बनानें, एवं खाली समय के सदुपयोग की दृष्टि से राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड जिला मुख्यालय राजसमंद के तत्वावधान में अभिरूचि एवं कौशल विकास प्रशिक्षण शिविर चल रहा है। मुख्य अतिथि जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक शिक्षा राजसमंद भरत कुमार जोशी ने स्काउट गाइड अभिरूचि केंद्रो में बालिकाओं एवं महिलाओं के लिऐ एक बहुत ही उपयोगी एवं सुंदर अवसर बताते हुए अधिकाधिक युवतियों एवं महिलाओं एवं बालिकाओं को इसका लाभ उठानें के अपील की साथ ही कहा कि राजसमंद में स्काउट गाइड संगठन द्वारा प्रारंभ किया गया यह अभिरूचि एवं कौशल विकास शिविर बालिकाओं एवं महिलााओं के लिए स्वावलंबन की दिशा में मील का पत्थर साबित हो रहा है।
शिविरार्थियों की हौसला ओफजाई के लिए प्रतिदिन प्रतियोगिता आयोजित
राकेश सांचीहर ने पालीवाल वाणी को बताया कि शिविर में प्रतिदिन प्रशिक्षणार्थियों की हौसला ओफजाई के लिए प्रतियोगिता आयोजित कर उन्हें पुरस्कृत किया जा रहा है ताकि सभी प्रशिक्षणार्थियों को अपने अंदर छुपी हुई प्रतिभा को मंच प्रदान करने तथा विकसित करनें का अवसर प्रदान हो सके। इस अवसर पर डांस के प्रशिक्षणार्थियों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा ब्यूटिशियन की प्रशिक्षणार्थियों ने ड्रेसअप का प्रदर्शन कर खूब तालियां बटोरी। इस मौके पर जिला शिक्षा अधिकारी ने मूक पक्षियों के लिऐ चुुग्गा पात्र एवं परिण्डें भी बांधे। आयोजन के अंत में घर्मेन्द्र गुर्जर ने आभार प्रकट किया।
पालीवाल वाणी ब्यूरो Suresh Bhat -✍️
आपकी बेहतर खबरों के लिए मेल किजिए-
Email- paliwalwani2@gmail.com
पालीवाल वाणी हर कदम... आपके साथ...
?Paliwalwani News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे...Sunil Paliwal-Indore M.P.
*एक पेड़...एक बेटी...बचाने का संकल्प लिजिए...