राजसमन्द
राजनैतिक द्वेशता के चलते जान से मारने की धमकी
Suresh Bhat/Ayush Paliwalराजसमंद। जिला मुख्यालय के समीपवर्ती पिपलांत्री ग्राम पंचायत के पूर्व सरंपच श्यामसुन्दर पालीवाल की राजनैतिक पहुंच ण्वं उन्नती के चलते पंचायत के कुछ लोग खफा है तथा उसको जान से मारने पर उतर आए है। इस बसत का खुलासा तब हुआ जब पूर्व सरपंच पालीवाल गुरूवार सुबह आरके मार्बल में आयोजित जन सुनवाई के बाद जिला मुख्यालय स्थित अपने आवास के लिए निकला उस दौरान धर्मेटा निवासी अशोक पिता जसराज पालीवाल ने उसको रोक कर जान से मारने की धमकी तथा गाली गलोज करना शुरू करते हुए वाहन से आगे बढ़ गया। आगे जाकर सडक़ में बीच में वाहन खड़ा कर श्यामसुन्दर पालीवाल ईंतजार कर रहा था। श्यामसुन्दर को धर्मेटा एवं पिपलांत्री जाने वाली सडक़ के मार्ग पर ग्राम पंचायत में तुम्हारी पहुंच बहुत है इसलिए तेरी राजनीति खत्म करने की बात को लेकर दोनो में मारपीट शुरू हो गई। मामले को लेकर राजनगर पुलिस थाने में दोनो ने क्रोस केस दर्ज करवाए।