राजसमन्द

श्री अशोक पालीवाल पालीवाल समाज धोइन्दा के अध्यक्ष बने

सतीश जोशी
श्री अशोक पालीवाल पालीवाल समाज धोइन्दा के अध्यक्ष बने
श्री अशोक पालीवाल पालीवाल समाज धोइन्दा के अध्यक्ष बने

धोइन्दा। जिला राजसमंद उपनगर क्षेत्र धोइन्दा में 24 श्रेेणी पालीवाल समाज धोइन्दा की कुल देवी श्री गोत्रज माता मंदिर परिसर पालीवाल समाज नोहरे में 24 श्रेेणी पालीवाल समाज धोइन्दा के चुनाव अधिकारी बालकृष्ण पालीवाल, हरिषंकर पालीवाल के निर्देषन में संपन्न हुए। चुनाव अधिकारी ने पालीवाल वाणी को बताया कि सर्वसहमति से सभी पदों पर निर्विरोध निर्वाचन हुआ। सर्वश्री अध्यक्ष अशोक पालीवाल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष भगवतीलाल पालीवाल, उपाध्यक्ष रमेश एम.एल. पालीवाल, सचिव भेरूलाल पालीवाल, सहसचिव रमेश एच.एस. पालीवाल, कोषाध्यक्ष दिनेश पालीवाल एवं मिडिया संयोजक निर्मल पालीवाल चुने गये। साथ ही संरक्षक मंडल में सर्वश्री बालकृष्ण पालीवाल, हरिशकर पालीवाल, हरिवल्लभ पालीवाल, देवकृष्ण पालीवाल, चंद्रशेखर पालीवाल एवं देवकिशन पालीवाल को नियुक्त किया गया। पूर्व कार्यकारिणी ने विगत वर्ष का आय-व्यय का ब्योरा प्रस्तुत किया। साथ ही नवीन कार्यकारिणी द्वारा समाज के विकास एवं उत्थान के लिये संकल्प लिया। चुनाव में सभी प्रबुद्वजन एवं युवा मौजूद थे ।

निर्वाचित कार्यकारिणी को दी बधाई

सर्वश्री राज्य वन्यजीव बोर्ड में सदस्य श्यामसुंदर पालीवाल, पालीवाल वाणी समाचार पत्र, मेनारिया ब्राह्मण समाज 52 श्रेणी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जसराज मेहता, प्रभु प्रेम जी कन्हैयालाल पालीवाल महाराज, औंकार पालीवाल, समाज अध्यक्ष हरगोविन्द पालीवाल, संयोजक भानू पालीवाल, सह संयोजक कन्हैयालाल पालीवाल, भंवरलाल पालीवाल, उमेश पालीवाल, मोहनलाल पालीवाल, श्यामसुंदर पालीवाल, युवा ब्रह्मशक्ति मेवाड़ अध्यक्ष योगेश पुरोहित, नंदलाल पालीवाल, नवनीत पालीवाल परमानंद पालीवाल, ओमप्रकाश पालीवाल, मांगीलाल पालीवाल देवनारायण पालीवाल, कमलेश पालीवाल, गिरीश आमेटा, नर्मदाशंकर पालीवाल, कमलेश पालीवाल, धीरज पुरोहित, लीलालधर पालीवाल, शैलेन्द्र पालीवाल, लोकेश पुरोहित, राजु जोशी, भवानीशंकर पालीवाल, गणेश पालीवाल, राजेश जोशी, दर्शक पालीवाल, सानिध्य देवेन्द्र पालीवाल, सुरेश शिवनारायण पालीवाल, जीतु पालीवाल, धनराज पालीवाल, जितेन्द्र पालीवाल, गोवर्धन पालीवाल, जगदीश पालीवाल, रामचंद्र पालीवाल, पालीवाल, मोतीलाल पालीवाल सहित पालीवाल वाणी समाचार पत्र, मेनारिया ब्राह्मण समाज 52 श्रेणी के गणपत मेहता, राजेश जोशी, लोकेश मेहता, अनिल पुरोहित, ओम पानेरी, पालीवाल समाज 24 श्रेणी अध्यक्ष मुकेश जोशी, सचिव घनश्याम पालीवाल, ललित पालीवाल, पालीवाल समाज 44 श्रेणी इंदौर अध्यक्ष श्याम दवे, मंत्री लक्ष्मीनारायण बागोरा, शिक्षामंत्री अनिल दवे आदि ने बधाई देते हुए निर्वाचित कार्यकारिणी को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।

पालीवाल वाणी ब्यूरो-महावीर व्यास, कमलेश पालीवाल, देवनारायण पालीवाल ✍
आपकी बेहतर खबरों के लिए मेल किजिए- ।लनेी च्ंसपूंस
Email : paliwalwani2@gmail.com
09977952406,09827052406
पालीवाल वाणी की खबर रोज अपटेड
पालीवाल वाणी हर कदम...आपके साथ...

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News