राजसमन्द
नामदेव छीपा समाज ने ठाकुरजी की शोभायात्रा ठाठ-बाठ से निकली
suresh bhatराजसमंद। नामदेव छीपा समाज कांकरोली की ओर से सोमवार को बसंत महोत्सव के तहत गाजे-बाजे के साथ धूमधाम से भगवान चारभुजानाथ की शोभायात्रा निकाली गई। कार्यक्रम में शहर भर से बड़ी संख्या में समाजजनों ने श्रद्धा व उत्साह के साथ भागीदारी की। बड़ी संख्या में समाजजन चारभुजा चौक स्थित मंदिर पहुंचे जहां से सुसज्जित पालकी में भगवान चारभुजा नाथ का विग्रह स्वरूप विराजित किया गया। यहां से गगनभेदी जैकारों के बीच बैण्ड बाजों के साथ समाजजन भगवान की पालकी लेकर पुराना बस स्टेण्ड स्थित वि_ल नामदेव मंदिर पहुंचे।
पूरे ठाठ-बाठ से ठाकुरजी की शोभायात्रा रवाना
इसके बाद यहां से पूरे ठाठ-बाठ से ठाकुरजी की शोभायात्रा रवाना हुई। समाज अध्यक्ष मदनलाल बाकलीवाल, मंत्री छीतरमल जोशी एवं समाज के वरिष्ठजनों के नेतृत्व में निकली शोभायात्रा में पारम्परिक परिधानों में सजी-धजी 101 महिलाएं अपने सिर पर जल कलश धारण किए चल रही थी। साथ में समाज की सैकड़ों अन्य महिलाएं भी मंगल गीत गायन करती चल रही थी वहीं श्वेत पोशाकों में बड़ी संख्या में पुरूष प्रभु के जैकारे लगाते व भजन कीर्तन करते चल रहे थे। सजे-धजे रथ में भगवान की पालकी विराजित थी एवं श्रद्धालु पूरे मार्ग में भगवान की सेवा कर रहे थे। डीजे साउण्ड एवं बैण्ड बाजों पर मधुर भक्ति संगीत की स्वर लहरियां बिखर रही थी। इस दौरान गीत गायन, भक्ति संगीत व जैकारों के चलते मार्ग का समूचा परिवेश धर्ममय हो रहा था। शोभायात्रा जेके मोड़, मुखर्जी चौराहा, मंदिर मार्ग, रेती मोहल्ला, सब्जी मण्डी, नया बाजार होते हुए पुन: नामदेव मंदिर पहुंच कर सम्पन्न हुई। समाज के वरिष्ठजनों के सान्निध्य में नामदेव युवा शक्ति अध्यक्ष दीपक जडिय़ा सहित युवा टीम के दर्जनों सदस्य शोभायात्रा संचालन सम्बन्धी व्यवस्थाओं में मुस्तैद थे। कार्यक्रम में समाज अध्यक्ष मदनलाल बाकलीवाल, मंत्री छीतरमल जोशी, कोषाध्यक्ष पवन वागेरवाल, नामदेव युवा शक्ति अध्यक्ष दीपक जडिय़ा, कोषाध्यक्ष दीपेश पिपलिया, मंत्री गौतम बाकलीवाल, प्रचार मंत्री विक्रम जडिय़ा सहित बड़ी संख्या में समाजजन उपस्थित थे। इस अवसर पर वि_ल नामदेव मंदिर में भगवान का आकर्षक श्रंगार एवं विशेष पूजा-अर्चना की गई वहीं पूरे मंदिर परिसर को आकर्षक सजाया गया।
राजसमंद। बसंत महोत्सव के तहत छीपा समाज की ओर से चारभुजानाथ की निकाली गई शोभायात्रा में कलश लेकर चलती महिलाएं।
पालीवाल वाणी ब्यूरो-suresh bhat
आपकी बेहतर खबरों के लिए मेल किजिए-
E-mail.paliwalwani2@gmail.com
09977952406,09827052406
पालीवाल वाणी की खबर रोज अपटेड
पालीवाल वाणी हर कदम...आपके साथ...