राजसमन्द
मण्ड़ावर में हटेगी शराब की दुकान-हटाने के पक्ष में पड़े 1623 मत
suresh bhatराजसमन्द। जिले की भीम पंचायत समिति के अन्तर्गत ग्राम पंचायत मण्ड़ावर में स्थानीय ग्रामीणों द्वारा शराब (मदिरा) की दुकानों को बन्द कराने के लिए शनिवार को मतदान हुआ। जिसमे शराब की दुकानों को बन्द कराने के पक्ष में अधिक मत पड़े। यहां कुल मतदाता 2711 है। जिसमें से एक हजार 789 मत पड़े। जिनमें शराब की दुकान हटाने के पक्ष में एक हजार 623 मत पडे। जबकि दुकान रखने के लिए मात्र 111 मत पड़े एवं 55 मत खारिज हुए है। रिटर्निग अधिकारी एवं तहसीलदार भीम कैलाश चन्द्र नायक के अनुसार उक्त मतदान को लेकर जिला एवं पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंजताम किए। मतदान शान्ति पूर्वक रहा।
पालीवाल वाणी ब्यूरो-सुरेश भाट्
आपकी बेहतर खबरों के लिए मेल किजिए-
Email-paliwalwani2@gmail.com
09977952406,09827052406
पालीवाल वाणी की खबर रोज अपटेड
पालीवाल वाणी हर कदम...आपके साथ...