राजसमन्द
विवेकानंद युवा सप्ताह के तहत विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित
suresh bhatराजसमंद। आलोक स्कूल में आयोजित विवेकानंद युवा सप्ताह के तीसरे दिन सोलो सिंगिंग व डांस, लेन्टर्न मेकिंग व स्पोट्र्स एक्टिविटी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रशासक मनोज कुमार, प्राचार्य ललित गोस्वामी ने दीप प्रज्जवलन कर किया। प्रतियोगिता के निर्णायक आशा सक्शेना व अमिता सोनी रहे। पहली व दूसरी कक्षा के बच्चों ने एकल गान व नृत्य प्रतियोगिता में भाग लिया। वहीं विद्यालय के लगभग 80 छात्र-छात्राओं ने बड़े उत्साह के साथ इस प्रतियोगिता में भाग लिया व अपनी बेहतरीन प्रस्तुतियों से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। लेटर्न मेकिंग प्रतियोगिता में सभी प्रतिभागियों ने आईसक्रिम स्टिक, पेपर, डिस्पोजल ग्लास व्यर्थ वस्तुओं का उपयोग कर आकर्षक लेन्टर्न बनाए। एकल गीत में काव्या प्रथम, याशिका द्वितीय, प्रियांशी आमेटा तृतीय स्थान पर रही। एकल नृत्य में दिव्या प्रथम, याशिका द्वितीय, एकाक्षर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। स्पोट्र्स एक्टिविटी में कक्षा 9 व 10 के छात्र-छात्राओं ने 100 मीटर व 200 मीटर रेस, लम्बी कूद, तीगुनी कूद, गोला फेंक एवं थ्री लेग रेस प्रतियोगिता आयोजित हुई । इन सभी प्रतियोगिताएं में प्रतिभागियों ने श्रेष्ठ प्रदर्शन कर फाइनल में जगह बनाई। संचालन दीक्षा श्रीमाली, हेमलता श्रीमाली, मनीष मिश्रा व शिल्पा राठी ने किया।
#राजसमंद। आलोक स्कूल में आयोजित प्रतियोगिता में उपस्थित बच्चे। फोटो- सुरेश भाट
आपकी बेहतर खबरों के लिए मेल किजिए-
Email-paliwalwani2@gmail.com
09977952406,09827052406
पालीवाल वाणी की खबर रोज अपटेड
पालीवाल वाणी हर कदम...आपके साथ...