राजसमन्द

सियाराम क्रिकेट कप प्रतियोगिता में बाछेड़ा,कोशीवाड़ा,उसरवास,रॉयल्स जीता-मोदी बिग्रेड हारी

महावीर व्यास
सियाराम क्रिकेट कप प्रतियोगिता में बाछेड़ा,कोशीवाड़ा,उसरवास,रॉयल्स जीता-मोदी बिग्रेड हारी
सियाराम क्रिकेट कप प्रतियोगिता में बाछेड़ा,कोशीवाड़ा,उसरवास,रॉयल्स जीता-मोदी बिग्रेड हारी

सेमा। एस आर ग्रुप के श्री महेन्द्र पालीवाल ने पालीवाल वाणी को बताया कि राजसमंद स्थित खमनोर पंचायत के समीपवर्ती गांवगुड़ा में चल रही छह दिवसीय सियाराम क्रिकेट प्रतियोगिता के दुसरे दिन हुए क्रिकेट मुकाबला रोमांचित दौर में खेले गए। वही दिन के पहले मैच में गए मैचों में बाछेड़ा टीम व मोदी ब्रिगेड के मध्य खेला गया। जिसमें रनों को पीछा करने उतरी मोदी बिग्रेड की टीम लक्ष्य का पीछा नहीं कर पाई। उसे हार का सामना करना पड़ा। बाछेड़ा की टीम के खिलाडियों ने शानदार बल्लेबाजी व गेंदबाजी की जिससे वो अपनी टीम को 15 रनों से विजयी दिलाई। दिन का दुसरा मैच काफी रोमांचित मुकाबला आशापुरा खटामला व कोशीवाड़ा के बीच में खेला गया। जिसमें दोनों ही टीमों के बेहतरीन प्रर्दशन करते हुए मैच को रोमांचित बना दिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी आशापुरा खटामला की टीम ने शानदार बल्लेबाजी करने के बाद भी अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाई ओर 3 रनों से हार का सामना करना पड़ा। वही कोशीवाड़ा की ओर से शानदार गेंदबाजी व फिल्डिंग करते हुए अपनी टीम को विजयी दिलाई। तीसरे मैच में उसरवास व भेसाकमेड के मध्य खेला गया। जिसमें उसरवास की टीम ने कसी हुई गेंदबाजी कर भेसाकमेड को 8 विकेट से पराजित किया। दिन के अंतिम मुकाबला राजपुताना रॉयल व पीएसके के बीच हुआ। जिसमें राजपुताना रॉयल की ओर से बेहतरीन बल्लेबाजी व गेंदबाजी के दम पर पीएसके टीम को 23 रन से हारा कर मुकाबला जीत लिया। प्रतियोगिता को देखने के लिए युवा साथी काफी संख्या में क्रिकेट का मनोरंजन देखने के लिए आ रहे है ओर उनमें काफी उत्साह देखने को भी मिल रहा है। चौके, छक्के लगने पर खुब तालीयां भी बजा रहे है ओर आउट होने पर चेहरे पर काफी निराशा का भाव भी दिखा कर खेल भावना का आदर कर रहे है।

paliwal

पालीवाल समाज के वरिष्ठ समाजसेवी को तिलक लगाते हुए।

paliwal

पालीवाल समाज के वरिष्ठ समाजसेवी श्री मांगीलाल पालीवाल खिलाडियों का परिचय लेते हुए।

paliwal

पालीवाल समाज के वरिष्ठ समाजसेवी श्री मांगीलाल पालीवाल अपने साथियों के साथ क्रिकेट का लुप्त उठाते हुए।

paliwal

सियाराम क्रिकेट प्रतियोगिता में कमेंटी करते हुए क्रिकेटर

आज इनके बीच होगा मुकाबला

सियाराम क्रिकेट प्रतियोगिता के तीसरे दिन युवा ब्रह्मशक्ति व जय हिंद ग्रुप मंदार, दुसरा मुकाबला मस्ताना वर्सेज ऊसरवास, तीसरा मैच मेवाड़ खमनोर वर्सेज राजपुताना गांवगुडा दिन का अंतिम मुकाबला केसुली व बाछेडा के मध्य खेला जाएगा। यह जानकारी एस आर ग्रुप के श्री महेन्द्र पालीवाल ने पालीवाल वाणी को दी।

पालीवाल वाणी ब्यूरो-महावीर व्यास
आपकी बेहतर खबरों के लिए मेल किजिए- 
E-mail.paliwalwani2@gmail.com
09977952406,09827052406
पालीवाल वाणी की खबर रोज अपटेड
पालीवाल वाणी हर कदम...आपके साथ...

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News