राजसमन्द
सडक़ सुरक्षा के नियम बता कर किया जागरूक
suresh bhatराजसमंद। श्री नाथ जी इंस्टिट्युट ऑफ बायोटेक्नोलाजी एण्ड मैनेजमेंट की एनएसएस ईकाई द्वारा खमनोर पंचायत समिति के सेमा गांव में चल रहे आवासीय शिविर के चौथें दिन सडक सुरक्षा पर अटल सेवा केन्द्र मे कार्यशाला का आयोजन रखा गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथी खमनोर थानाधिकारी पेशावर खान थे। अध्यक्षता सरपंच मनुदेवी गायरी ने की। प्राचार्या डॉ.दीप्ति भार्गव ने पालीवाल वाणी को बताया कि कार्यक्रम में एनएसएस स्वयंसेवको, ग्रामवासियों व मॉडल विद्यालय के बच्चो ने भाग लिया। मुख्य अतिथी खान ने अपने सम्बोंधन में यातायत नियम, पुलिस के अधिकार, सडक़ दुर्घटना के प्रमुख कारण, लाईसेंस की महत्वता, हेलमेंट उपयोग, सीटबेल्ट उपयोग, वाहन बीमा की जरूरत, सजा व जुर्माना, गति सीमा जेब्रा लाईन इत्यादि बिदुओ पर सभी को जागरूक किया। उन्होने ये भी आहवान किया यातायात नियमों का पालन कर न केवल दुर्घटना से बल्कि जुर्माने से बचा जा सकता है। सेमा में बिना हेलमेट उपयोग कर दुपहिया वाहन चलाने वालो को पुष्प भेट कर भविष्य में हेलमेट उपयोग करने हेतु आह्रवान किया गया। धन्यवाद ज्ञापन आषुतोष डागा ने व संचालन सौरभ कपूर ने किया।
राजसमंद। सेमा में आयोजित एनएसएस शिविर में वाहन चालकों को पुष्प भेंटकर यातायात नियमों की लानकारी देती स्वंयसेवीकाए। फोटो-सुरेश भाट
पालीवाल वाणी ब्यूरो-सुरेश भाट्
आपकी बेहतर खबरों के लिए मेल किजिए-
Email-paliwalwani2@gmail.com
09977952406,09827052406
पालीवाल वाणी की खबर रोज अपटेड
पालीवाल वाणी हर कदम...आपके साथ...