राजसमन्द
दिव्य समाज निर्माण शिविर का शुभारंभ
suresh bhatदिव्य समाज निर्माण शिविर का शुभारंभ
राजसमंद। आर्ट ऑफ लिविंग की ओर से अणुविश्व भारती में तीन दिवसीय दिव्य समाज निर्माण शिविर का शुभारंभ वरिष्ठ प्रशिक्षक कार्तिक शाह के सानिध्य में किया गया। शिविर में 64 साधकों ने भाग लिया। साधनों ने पद्म साधना, ध्यान, श्वास की प्रक्रिया और सामूहिक अभ्यासों के मिश्रण से अपनी कमजोरियों और रूकावटों से बाहर आने के लिए सशक्त किया। संस्था के राहुल सनाढ्य ने बताया कि आर्ट ऑफ लिविंग द्वारा ग्वाल मगरी गांव को गोद लेने का निर्णय किया गया तथा ग्वाल मगरी को आदर्श गांव बनाने का संकल्प लिया गया। शिविर में साधकों द्वारा विभिन्न गांवों में जाकर स्वच्छता, नशामुक्ति का संदेश दिया तथा प्रेम व अपनत्व के भाव को जाग्रत किया। शिविर के अंतिम दिन साधकों द्वारा शिविर में आने से पूर्व तथा बाद में स्वयं में आये परिवर्तन को महसूस किया तथा अपने अनुभवों को अभिव्यक्त किया गया। इस अवसर पर अनुराग, आशीष, कीर्ति, विद्या, राजेन्द्र, विशाल, गणेश आदि सदस्यों ने सहयोग प्रदान किया।
राजसमंद। आर्ट ऑफ लिविंग की ओर से आयोजित तीन दिवसीय दिव्य समाज निर्माण शिविर में भाग लेते प्रतिभागी। फोटो-सुरेश भाट
पालीवाल वाणी ब्यूरो-सुरेश भाट्
आपकी बेहतर खबरों के लिए मेल किजिए-
Email-paliwalwani2@gmail.com
09977952406,09827052406
पालीवाल वाणी की खबर रोज अपटेड
पालीवाल वाणी हर कदम...आपके साथ...