राजसमन्द

श्री उदयलाल बागोरा का निधन-अंतिम यात्रा आज

paliwalwani
श्री उदयलाल बागोरा का निधन-अंतिम यात्रा आज
श्री उदयलाल बागोरा का निधन-अंतिम यात्रा आज

पीपरड़ा (राज.)। पालीवाल समाज 44 श्रेणी राजस्थान के समाजसेवी श्री उदयलाल मोहनलाल जी बागोरा (पीपरड़ा) का कल 20 अक्टुबर 17 को निधन हो गया। आपकी अंतिम यात्रा आज दिनांक 21 अक्टुबर 2017 को सुबह 9.30 बजे निवास पीपरड़ा जिला राजसमंद, राजस्थान से पीपरड़ा मुक्तिधाम जाएगी।
आप सर्वश्री भीमशंकर जी, भगवतीलाल जी के बड़े भाई साहब, नंदकिशोर, रमेश, मोतीलाल के पूज्जनीय पिताजी एवं रेवाशंकर, भाजपा नेता नरेन्द्र, राकेश, जगदीश, जमनालाल बागोरा के बड़े पिताजी थे।

श्री बागोरा समाज में काफी सक्रिय थे

पालीवाल समाज में आप काफी लोकप्रिय रहे। आप हमेशा दुख-सुख में समाज के साथ खड़े नजर आते थे। आपने समाज सुधार के लिए कई बार प्रयास किए। किंतु धरातल पर सार्थक नहीं हुए। आप हरदम मिलनसार की भूमिका में आ जाते थे, हंसमुख होने के कारण आप से समाज के काफी लोग आपके कायल हो चुके थे। आपने हमेशा दुसरे परिजनों की हरसंभव मदद की जो काबिले तारीफ है। श्री उयललाल बागोरा की लगभग 90 वर्ष की उम्र थी। आप काफी समय से बीमार चल रहे थे। आपकेे निधन पर पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी पीपरड़ा, आमेट, सुंदरचा, बड़ाभाणुजा, राजसमंद, नाथद्वारा, बामन टुकड़ा, खटामला, मंडावर, मेरड़ा, बिजनोल, धायलां, कार्यकारिणी सदस्य, पालीवाल वाणी समाचार पत्र समूह सहित अनेक संगठनों ने श्रद्वाजंलि अर्पित कर दिवंगत आत्मा को चिर शांति और उनके परिजनों, अनुयायियों और प्रशंसकों को दुःख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है।

Paliwalwani

पालीवाल वाणी ब्यूरो
आपकी बेहतर खबरों के लिए मेल किजिए- ✍
E-mail.paliwalwani2@gmail.com
09977952406,09827052406
पालीवाल वाणी की खबर रोज अपटेड
पालीवाल वाणी हर कदम...आपके साथ...

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News