राजसमन्द

उच्च शिक्षा मंत्री किरण माहेश्वरी व एडीएम बीएम बैरवा के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई

suresh bhat
उच्च शिक्षा मंत्री किरण माहेश्वरी व एडीएम बीएम बैरवा के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई
उच्च शिक्षा मंत्री किरण माहेश्वरी व एडीएम बीएम बैरवा के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई

राजसमंद। राजसमंद विधानसभा क्षेत्र, राजसमंद से चुनावी नामांकन-पत्र में कांट-छांट मामले में राजसमंद विधानसभा भाजपा उम्मीदवार व वर्तमान उच्च शिक्षा मंत्री किरण माहेश्वरी व तत्कालिन उपखण्ड अधिकारी व वर्तमान अतिरिक्त जिला कलक्टर बृजमोह बैरवा के खिलाफ राजनगर थाने में 420, 467, 468, 469, 471 व 120बी की धारा के तहत एफआईआर दर्ज की गई। गौरतलब है कि उच्च शिक्षा मंत्री माहेश्वरी व एडीएम बैरवा न गत माह न्यायालय की शरण ली गई परंतु जिला एवं सत्र न्यायाधीश नरसिंहदास व्यास ने एफआईआर को रोकने का आदेश जारी करने की याचिका खारिज कर थी। याचिका खारीज होने के बाद सोमवार को राजनगर थाने में उच्च शिक्षा मंत्री किरण माहेश्वरी व तत्कालीन निर्वाचन अधिकारी व मौजूदा एडीएम ब्रजमोहन बैरवा के खिलाफ एफआईआर की गई। प्राप्त सूत्रों के मुताबिक अधिवक्ता जितेंद्र खटीक ने रिकॉर्ड में हेराफेरी को लेकर परिवाद मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के समक्ष दायर किया था। इस पर न्यायालय ने 4 मई को धारा 156 (3) के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच कर रिपोर्ट पेश करने के लिए राजनगर थाना प्रभारी को आदेश दिए थे। इसके बाद 11 मई को मंत्री माहेश्वरी व अतिरिक्त जिला कलक्टर ब्रजमोहन बैरवा ने जरिये अधिवक्ता पुनरीक्षण याचिका जिला एवं सेशन न्यायालय में पेश कर दी। न्यायाधीश ने दोनों पक्षों की सुनवाई की। उसके बाद मंत्री व एडीएम के वकील रामचन्द्र देवपुरा ने पुनरीक्षण याचिका को नोट प्रेस (वापस उठाना) करते हुए प्रकरण को खारिज करने का आवेदन किया। इस पर न्यायाधीश व्यास ने याचिका खारिज कर दी। अब मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट राजसमंद के धारा धारा 156 (3) के तहत 4 मई को दिए आदेश के तहत राजनगर थाने में एफआईआर दर्ज होने का रास्ता साफ हो गया था।

कांग्रेस ने की मंत्री माहेश्वरी के इस्तिफे की मांग

उच्च शिक्षा मंत्री किरण माहेश्वरी के विरुद्ध दर्ज हुए मुकदमे के लेकर मंंत्री पद से इस्तीफा देने की मांग की गई है। कांग्रेस का कहना है कि मंत्री माहेश्वरी को नैतिकता के आधार पर इस्तीफा देना चाहिए। जिसकी कांग्रेस पार्टी निंदा करती हे व तत्काल प्रभाव से इस्तिफे की मांग करती है। जिला कांग्रेस वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रदीप पालीवाल, पूर्व सभापति आशा पालीवाल, ब्लॉक अध्यक्ष शांतिलाल कोठारी, पूर्व नेता प्रतिपक्ष चुन्नीलाल पंचोली, जिला प्रवक्ता कुलदीप शर्मा, नेता प्रतिपक्ष अशोक टांक, मांगीलाल टांक, जिला सचिव महेशप्रताप सिंह लखावत, घनशायम बागोरा, हरजेन्द्रसिंह चौधरी, नगर महासचिव दीपक पालीवा, एनएसयुआई पूर्व जिलाध्यक्ष विकास सोनी, दिलीप जोशी, समीर सुराणा, छात्रसंघ पूर्व अध्यक्ष राजेन्द्र गौरवा, चंचल नंदवाना, कृष्णकात शर्मा आदि कई कार्यकत्र्ताओ ने इस्तिफे की मांग की।
फोटो - मंत्री किरण माहेश्वरी 

आपकी बेहतर खबरों के लिए मेल किजिए...
E-mail.paliwalwani2@gmail.com
09977952406,09827052406
पालीवाल वाणी की खबर रोज अपटेड
पालीवाल वाणी हर कदम...आपके साथ...

 

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News