राजसमंद। देव सेना की जिला कार्यकारिणी की बैठक जिला अध्यक्ष राजूभाई खटाणा की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में उपस्थित गुर्जर समाज के युवाओं द्वारा समाज में बाल विवाह, अशिक्षा, नाता प्रथा, मृत्यु भोज सहित अन्य व्याप्त कुरितियों को मिटाने तथा बालिका शिक्षा पर जोर देने का संकल्प लिया गया। बैठक में संगठन को आगे बढ़ाने एवं हर संभव समा के लिए सहयोग करने की घोषणा की गई। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष राजूभाई खटाणा ने अपनी कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए जिला महासचिव पद पर भावा निवासी देवेन्द्र कुमार गुर्जर व जिला उपाध्यक्ष पद पर मादड़ा निवासी बंशीलाल गुर्जर को नियुक्त किया। बैठक में जिला उपाध्यक्ष किशनलाल, शिवलाल वागड़, हिरालाल गुर्जर, चौखला अध्यक्ष्क्ष गोटुलाल गुर्जर, मोनू गुर्जर, पुखराज गुर्जर, किशनलाल गुर्जर, भरत गुर्जर, मांगूभाई गुर्जर, दिनेश गुर्जर, नारायणलाल गुर्जर, रतनलाल, रोशन लाल, बंशीलाल, देवीलाल, प्रभुलाल गुर्जर सहित समाज के कई युवा मौजुद थे।
फोटो-सुरेश भाट- राजसमंद। देव सेना की जिला कार्यकारिणी की बैठक में नव पदाधिकारियों को नियुक्ति पत्र सौपंते समाजजन।
आपकी बेहतर खबरों के लिए मेल किजिए...
[email protected]
09977952406,09827052406
पालीवाल वाणी की खबर रोज अपटेड
पालीवाल वाणी हर कदम...आपके साथ...