राजसमन्द
5 को बाल विवाह मुक्त अभियान का जिले में शुभारंभ
Mahaveer Vyasराजसमन्द। बाल विवाह रोकथाम के लिए जिला प्रशासन, यूएनएफपीए, यूनीसेफ, महिला अधिकारिता तथा जतन संस्थान के सहयोग से साझा अभियान का शुभारंभ 5 जुलाई को प्रात: 11:30 बजे होगा। जिसके तहत जनजागरूकता व जनभागीदारी बढ़ाने के लिए रथ यात्रा निकाली जाएगी। जो 30 दिन तक जिले की 74 ग्राम पंचायतों का भ्रमण करेगी। कलक्टर प्रेमचन्द बेरवाल ने बताया कि रथ यात्रा के इस कार्यक्रम में स्थानीय अधिकारी सम्मिलित होकर यात्रा को सफल में आवश्यक सहयोग प्रदान करेंगे।
आपकी बेहतर खबरों के लिए मेल किजिए...
E-mail.paliwalwani2@gmail.com
09977952406,09827052406
पालीवाल वाणी की खबर रोज अपटेड
पालीवाल वाणी हर कदम...आपके साथ...