राजसमन्द
गौशालाओं के संचालन के लिए दिशा-निर्देश जारी
Santosh Paliwal/Sanjay Paliwalराजसमन्द। अभावग्रस्त पंजीकृत गौशालाओं द्वारा संधारित बड़े एवं छोटे पशुओं के लिए अनुदान स्वीकृत करने को लेकर दिशा.निर्देश जारी किए है। कलक्टर पीसी बेरवाल ने बताया कि गौशालाओं की प्रभावी मॉनिटरिंग को दृष्टिगत रखते हुए सभी गौशालाओं में राहत सहायता स्वीकृति अवधि के दौरान गौशाला संचालकों से उनके स्वयं के व्यय पर सीसीटीवी केमरे लगवाए जाने एवं बिलों के साथ रिकॉर्डिंग प्रस्तुत किया जाना सुनिश्चित करेंगे।
आपकी बेहतर खबरों के लिए मेल किजिए...
E-mail.paliwalwani2@gmail.com
09977952406,09827052406
पालीवाल वाणी की खबर रोज अपटेड
पालीवाल वाणी हर कदम...आपके साथ...