राजसमंद। ग्राम सेवक संघ के आह्वान पर जिले भर के ग्राम सेवकों द्वारा किए जा रहे अनिश्चित कलमबंद अहसयोग आंदोलन एवं धरना प्रदर्शन के तहत पंचायत राज सेवा परिषद का प्रदर्शन लगातार जारी है। वहीं विकास अधिकारी, पंचायत प्रसार अधिकारी एवं मंत्रालयिक कर्मचारी संघ के साथ होने के बाद से आंदोलन ने ओर भी गति पकड़ ली है। सेवा परिषद में शामिल सभी कर्मचारियों अधिकारियों ने बुधवार को जिला परिषद के बाहर जोरदार नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। मंत्रालयिक संघ जिलाध्यक्ष मुकेश जाटव ने बताया कि अभी तक सरकार की ओर से आंदोलन खत्म करने की कोई पहल नहीं की है। ग्रामसेवको द्वारा 15 जून से किए जा रहे आंदोलन में सोमवार से विकास अधिकारी, पंचायत प्रसार अधिकारी एवं मंत्रालयिक कर्मचारी संघ के साथ आने के बाद 29 जून से इंजीनियरिंग एवं नरेगा संघ ने भी आंदोलन में समर्थन करने का आह्वान किया। ग्राम सचिवों द्वारा जिला परिषद के बाहर धरना एव प्रदर्शन के बाद जिला प्रमुख प्रवेश कुमार सालवी को ज्ञापन सौंप समर्थन मांगा। इस अवसर पर विकास अधिकारी प्रदीपकुमार ईनाणिया, पीईओ मोहनलाल कुमावत, ललीत वासु, हरिप्रकाश गर्ग, चतर्भुज विजयवर्गीय, मांगिदास वैरागी, ग्रामसेवक संघ जिलाध्यक्ष राजेश जोशी, दिनेश शर्मा, सुशील दशोरा, मुरली पंड्या, रामचंद्र कुमावत, जोगिंदर शर्मा, करणसिंह राव, बालूराम सैनी अदि उपस्थित थे।
पटवारी, सचिवों की हड़ताल से काम प्रभावित हुए हैं। जमाबंदी की नकल, नामांतरण, भूमि क्रय-विक्रय, आय प्रमाण पत्र आदि कार्य ठप पड़े हुए हैं। सचिवों की हड़ताल से नरेगा, जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र, विवाह प्रमाण पत्र आदि कार्य नहीं हो रहे हैं। आमजनता के काम नहीं होने से काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। एक डेढ़ सप्ताह से तहसीलदार, नायब तहसीलदार, गिरदावर, पटवारी, सचिव हड़ताल पर चल रहे हैं। जनता और मजदूरों की परेशानी बढ़ती जा रही है।
राजसमंद। सरकार के खिलाफ कलमबंद हड़ताल करते पंचायत राज सेवा परिषद के पदाधिकारी व ग्राम सेवक। फोटो-सुरेश भाट
आपकी बेहतर खबरों के लिए मेल किजिए
[email protected]
09977952406,09827052406
पालीवाल वाणी की खबर रोज अपटेड
पालीवाल वाणी हर कदम...आपके साथ..