राजसमन्द
रतनदेवी को मिलेगा मकान का मुआवजा
paliwalwaniराजसमंद। जनसुनवाई के दौरान असहाय वृद्धा रतनदेवी अपनी फरियाद लेकर प्रभारी मंत्री के समक्ष पहुंची। मंत्री ने रतनदेवी की पूरी कहानी सुनी। उसने कहा कि मेरा मकान गिर गया है। रहने के लिए छत नहीं है। उसने बताया कि उसके बच्चों को छात्रवृति मिले क्यों कि वे पैसे नहीं होने के अभाव में पढाई छोड़ चुके है। प्रभारी सचिव एवं जिला कलक्टर ने तत्काल कार्यवाही की। उपस्थित अधिकारियों से रतनदेवी को सीधा रूबरू करवाया और उसके बच्चों को छात्रवृति देने, पालनहार योजना में लाभान्वित करने तथा गिरे मकान का मुआवजा भी देने का आश्वासन दिया।
09977952406,09827052406
पालीवाल वाणी की खबर रोज अपटेड...
पालीवाल वाणी हर कदम...आपके साथ...