राजसमन्द
सांसद की विभिन्न ग्राम पंचायतों में जनसुनवाई
Suresh Bhatराजसमंद। सांसद हरिओम सिंह राठौड़ बुधवार को भीम पंचायत समिति की विभिन्न ग्राम पंचायतों में जनसुनवाई कर आम ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान करेंगे। सांसद निजी सहायक मदनलाल शर्मा ने बताया कि सांसद प्रातरू 10 भीम की ग्राम पंचायत लसाडिया, प्रातरू 11 बजे थानेटा, दोपहर 12.15 बजे टोगी, 1.30 बजे कूकड़ा तथा 2.30 बजे ग्राम पंचायत बली, जस्साखेड़ा के अटल सेवा केन्द्रों पर जनसुनवाई कर आम लोगों के परिवादों का निस्तारण करेंगे।
09977952406,09827052406
पालीवाल वाणी की खबर रोज अपटेड...
पालीवाल वाणी हर कदम...आपके साथ...