राजसमन्द

निःशुल्क डस्ट बीन वितरण-हर परिवार को मिलेंगे दो डस्ट बीन

Suresh Bhat
निःशुल्क डस्ट बीन वितरण-हर परिवार को मिलेंगे दो डस्ट बीन
निःशुल्क डस्ट बीन वितरण-हर परिवार को मिलेंगे दो डस्ट बीन

राजसमंद। स्वच्छ भारत अभियान के अन्तर्गत नगर परिषद की ओर से डस्ट बीन (कचरा पात्र) का आमजन में निःशुल्क वितरण की शुरुआत पर्यावरण दिवस पर सोमवार को समारोह पूर्वक की गई। मुखर्जी चैराहे पर सभापति श्री सुरेश पालीवाल के सान्निध्य में आयोजित कार्यक्रम में आसपास के क्षेत्रों से आए करीब 100 परिवारों को घरों में सूखा एवं गीला कचरा संग्रहण के लिए दो डस्ट बीन का निःशुल्क वितरण किया गया। इस दौरान सभापति श्री सुरेश पालीवाल ने पालीवाल वाणी को बताया कि सरकार के निर्देशानुसार शहर में प्रत्येक परिवार के लिए दो डस्ट बीन निःशुल्क दी जाएगी। इससे घरों में कचरे का व्यवस्थित संग्रहण हो सकेगा तथा लोग यह कचरा अपने मोहल्ले में आने वाले कचरा संग्रहण वाहनों या अपने घरों के आसपास लगे परिषद के कचरा पात्रों में डालेंगे ताकि मोहल्ले में इधर-उधर कचरा न फैले। इससे सफाई व्यवस्था सुदृढ़ होगी। उन्होंने बताया कि प्रत्येक परिवार को राशन कार्ड के आधार पर ये डस्ट बीन दिए जाएंगे। इसका इन्द्राज राशन कार्ड में किया जाएगा ताकि कोई भी व्यक्ति एक से अधिक बार डस्ट बीन न ले सके तथा हर घर में ये डस्ट बीन मुहैया हो सके। उन्होंने बताया कि हर मोहल्ले एवं हर परिवार तक ये डस्ट बीन पहुंचाने के लिए परिषद की ओर से जल्द ठोस व्यवस्था की जाएगी ताकि किसी भी परिवार को डस्ट बीन प्राप्त करने में असुविधा न हो। सभापति ने आमजन का आह्वान किया कि वे प्रधानमंत्री द्वारा चलाए जा रहे इस अभियान से जुड़े तथा अपने मोहल्ले व नगर को स्वच्छ व सुन्दर बनाने में योगदान दें। कार्यक्रम में आयुक्त ब्रजेश रॉय, पार्षद मोहन कुमावत, कुलदीप पूर्बिया, दीपक शर्मा, कुशलेन्द्र दाधीच, राजेश पालीवाल, सहायक अभियन्ता एसएल चंगेरीवाल, संजय फिलीप, सफाई निरीक्षक परमानंद गुर्जर उपस्थित थे।
राजसमंद। स्वच्छ भारत अभियान के तहत नगर परिषद की ओर से निरूशुल्क डस्ट बीन वितरण करते जनप्रतिनिधी। फोटो-सुरेश भाट

www.paliwalwani.com

09977952406,09827052406
पालीवाल वाणी की खबर रोज अपटेड...
पालीवाल वाणी हर कदम...आपके साथ...


whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News