राजसमन्द

आनन्दमूर्ति का जन्मोत्सव मनाया जाएगा

Suresh Bhat
आनन्दमूर्ति का जन्मोत्सव मनाया जाएगा
आनन्दमूर्ति का जन्मोत्सव मनाया जाएगा

 राजसमंद। बैशाखी पूर्णिमा के अवसर पर बुधवार को जिला मुख्यालय सौ फीट रोड स्थित आनंदराज कुटी में आनंदमार्ग संस्थापक आनंदमूर्ति का जन्मोत्सव धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा ।डॉ. विजय कुमार खिलनानी ने पालीवाल वाणी को बताया कि  प्रात: 6 बजकर 7 मिनट पर कई गांवों के आनन्दमार्ग के साधक आनन्दराज कुटीर में गुरुदेव के जन्मोत्सव समारोह में शामिल होंगे। इसके बाद प्रात: 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक तीन घण्टे का अखण्ड कीर्तन बाबा नाम केवलम कार्यक्रम आयोजित होगा। जिसमें सामूहिक साधना बाद सभी मार्ग गुरुदेव के चरम निर्देश में यम नियम पालन का संकल्प लेंगे। स्वाध्याय के बाद आचार्य गोपमयानन्द अवधूत, अवधूतिका आनन्दमधुमया, आनन्दमयी एवं डॉ. खिलनानी मार्ग गुरुदेव के दिव्य संदेशों के अनुसार आचरण को प्रेरित करेगें।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Trending News