राजसमन्द
अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून को लेकर तैयारियां शुरू
Suresh Bhatराजसमंद। अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून को जिला स्तर, ब्लॉक स्तर एवं ग्राम स्तर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की तैयारी के लिए ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों एवं ग्राम सचिवों की बैठक उपखण्ड अधिकारी राजेन्द्र प्रसाद अग्रवाल की अध्यक्षता में राजसमन्द पंचायत समिति के अटल सेवा केन्द्र में हुई। अग्रवाल ने बैठक में उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस की तैयारियां अभी से शुरू करें एवं सौंपे गए दायित्वों का पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से निर्वहन करें। उन्होंने कहा कि योग दिवस 21 जून को अधिक से अधिक ग्रामीणों की उपस्थिति हो, यह सुनिश्चित करें। उन्होंने विकास अधिकारी को निर्देश दिए कि वे ग्राम सचिवों एवं अन्य विभागीय कर्मचारियों से समन्वय स्थापित कर योग दिवस की पूर्व तैयारियों को पूर्ण तत्परता तथा निष्ठा से संपादित कराएं। इस अवसर पर जिला आयुर्वेद अधिकारी डॉ. शान्तिलाल स्वर्णकार, विकास अधिकारी प्रदीप कुमार ईनाणिया सहित ब्लॉक स्तरीय अधिकारी आदि उपस्थित थे।