राजस्थान

Weather Update : मानसून अलर्ट, राजस्थान में बरसेंगे बादल, यहां जानें कब और कहां होगी बारिश

Pushplata
Weather Update : मानसून अलर्ट, राजस्थान में बरसेंगे बादल, यहां जानें कब और कहां होगी बारिश
Weather Update : मानसून अलर्ट, राजस्थान में बरसेंगे बादल, यहां जानें कब और कहां होगी बारिश

जयपुर : राजस्थान में एक बार फिर मौसम के करवट बदलने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है। हाल ही में राजस्थान में तापमान बढ़ता जा रहा था और 40 डिग्री के नजदीक पहुंच गया था। प्रदेश में सभी को बारिश का इंतजार था। ऐसे में अब बादलों के बरसने का दौर शुरू होने वाला है। मौसम विभाग के अनुसार, वर्तमान में उत्तरी बंगाल की खाड़ी में एक परिसंचरण तंत्र बना हुआ है। इसके प्रभाव से आगामी 24 घंटों में एक कम दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है। जिससे बादलों की गरज के साथ पानी बरसने के आसार नजर आ रहे हैं।

विभाग ने पूर्व में अनुमान लगाया था कि इस महीने दो से तीन दिन ही बारिश देखने को मिलेगी। जैसे ही बंगाल की खाड़ी में मौसम ने करवट बदली वैसे ही राजस्थान में तेज बारिश के आसार जता दिए गए है।

6 और 7 सितंबर से बरसेंगे बादल 

विभाग के अनुसार. उपरोक्त तंत्र के प्रभाव से पूर्वी राजस्थान के कोटा, भरतपुर, उदयपुर और जयपुर संभाग के कुछ भागों में 6 और 7 सितंबर से मेघगर्जन के साथ कहीं-कहीं बारिश की गतिविधियां शुरू होने की संभावना है। मेघगर्जन के साथ बारिश की गतिविधियां पूर्वी राजस्थान के कुछ भागों में 8 से 15 सितंबर के दौरान भी जारी रहने की संभावना है। इससे प्रदेश में गर्मी से परेशान हो रहे लोगों को कई हद तक राहत मिलती हुई नजर आ सकती है।

तीसरे सप्ताह में भी होगी बारिश

मौसम विभाग ने अपने ताजा बुलेटिन में बताया कि, पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर और जोधपुर संभाग के कुछ भागों में 8-9 सितंबर से छुटपुट स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश की गतिविधियां शुरू होने की संभावना है। वहीं सितंबर के तीसरे सप्ताह में बंगाल की खाड़ी में एक और कम दबाव का क्षेत्र बनने से राज्य के कुछ भागों में मानसून गतिविधियां जारी रहने की संभावना जताई गई हैं।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News