Friday, 04 July 2025

राजस्थान

जुड़वां बेटियों को पटक-पटककर मार डाला, कहा 'मैं दुनिया का सबसे बड़ा कंस हूं'-'बेटियां दी हैं, मेरे बेटे का वंश आगे कैसे बढ़ेगा?'

paliwalwani
जुड़वां बेटियों को पटक-पटककर मार डाला, कहा 'मैं दुनिया का सबसे बड़ा कंस हूं'-'बेटियां दी हैं, मेरे बेटे का वंश आगे कैसे बढ़ेगा?'
जुड़वां बेटियों को पटक-पटककर मार डाला, कहा 'मैं दुनिया का सबसे बड़ा कंस हूं'-'बेटियां दी हैं, मेरे बेटे का वंश आगे कैसे बढ़ेगा?'

सीकर. राजस्थान के सीकर से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक पिता ने 5 महीने की जुड़वां बेटियों की पटक-पटककर हत्या कर दी। पुलिस ने इस शख्स का जुलूस भी निकाला और इस दौरान आरोपी ने कहा कि 'मैं दुनिया का सबसे बड़ा कंस हूं, मुझे फांसी की सजा मिलनी चाहिए। मैंने बहुत गलत काम किया है और मैं बेकार आदमी हूं। मैं दुनिया में किसी को मुंह नहीं दिखा सकता।

सीकर जिले के नीमकाथाना क्षेत्र में अपनी पांच माह की जुड़वां बेटियों की पटक-पटककर हत्या करने वाले कलयुगी पिता अशोक का पुलिस ने न्यायालय में पेशी के दौरान जिला अस्पताल से खेतड़ी मोड़ तक जुलूस निकाला। जुलूस के दौरान आरोपी अशोक ने अपने जुर्म को भी कबूल किया। आरोपी ने यह भी कहा कि उसका समय खराब चल रहा था, इसलिए उसने यह अपराध कर दिया।

घटना 27 मार्च 2025 को हुई, जब आरोपी अशोक ने अपनी 5 महीने की जुड़वा बेटियों को फर्श पर पटककर मौत के घाट उतार दिया। इस  घटना का कारण बेटे की लालसा बताया जा रहा है। अशोक अपनी बेटियों के जन्म से असंतुष्ट था और इस बात को लेकर तनाव में था।

गुरुवार को, जब आरोपी की पत्नी अनीता, दोनों बच्चियों को टीका लगवाकर घर लौटी, तो सास बनारसी देवी ने उसे ताने देने शुरू कर दिए। उन्होंने कहा, 'बेटियां दी हैं, मेरे बेटे का वंश आगे कैसे बढ़ेगा?' इस पर अनीता ने पलटकर जवाब दे दिया, जिससे नाराज होकर अशोक ने अपनी मां के उकसावे पर अनीता की पिटाई कर दी। इसके बाद गुस्से में आकर उसने अपनी मासूम बेटियों को बेड से उठाकर फर्श पर पटक दिया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

हत्या के बाद, आरोपी ने दोनों बच्चियों को कलेक्ट्रेट के पास जोहड़ में एक खड्डा खोदकर दफना दिया। घटना की जानकारी मृतक बच्चियों के मामा सुनील यादव ने कोतवाली पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का जायजा लिया। जहां पर दोनों बच्चियों को दफनाया गया था, उस जगह को सील कर दिया गया और आरोपी को रात में ही गिरफ्तार कर लिया गया।

पुलिस ने दोनों मासूम बच्चियों के शवों को बाहर निकलवाकर पोस्टमार्टम करवाया। इसके बाद आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया, जहां उसे एक दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा गया। न्यायालय में पेशी के बाद आज उसे जेल भेज दिया गया। इस दौरान पुलिस ने आरोपी अशोक का जिला अस्पताल से खेतड़ी मोड़ तक जुलूस निकाला। इस दौरान थानाधिकारी सुनीता बायल सहित पुलिस बल मौजूद रहा। (सीकर से अमित शर्मा)

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News