राजस्थान

डकैती और लूट का स्वरूप ही साइबर क्राइम : प्रकाश जैन

S.P.MITTAL BLOGGER
डकैती और लूट का स्वरूप ही साइबर क्राइम : प्रकाश जैन
डकैती और लूट का स्वरूप ही साइबर क्राइम : प्रकाश जैन

जैसे ज्यादा घी पीने से डायरिया हो जाता है, वैसे ही स्मार्ट फोन का ज्यादा प्रयोग करने से दिमाग खराब हो जाता है।

अजमेर के पुलिस अधीक्षक विश्नोई ने महाराजा अग्रसेन पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों को जागरूक किया।

स्कूल कॉलेजों में डिजिटल सुरक्षा क्लब बनाएंगे

अजमेर के स्कूल कॉलेजों के विद्यार्थियों को साइबर क्राइम के प्रति जागरूक करने के अपने अभियान में पुलिस अधीक्षक देवेंद्र विश्नोई ने 24 अगस्त 2024 को महाराजा अग्रसेन पब्लिक स्कूल में विद्यार्थियों को संबोधित किया। एसपी विश्नोई ने कहा कि पहले डकैत और लुटेरे घर में घुसकर वारदात करते थे, लेकिन अब तो स्मार्ट फोन के माध्यम से अपराधी प्रवृत्ति के लोग 24 घंटे आपके साथ है।

स्मार्ट फोन के माध्यम से होने वाली ठगी के उदाहरण देते हुए विश्नोई ने कहा कि आप अपने फोन का उपयोग लापरवाही के साथ करते हैं तो लाखों रुपए खाते से गायब हो जाता है। उन्होंने विद्यार्थियों खासकर छात्राओं को सावधान किया कि वह अपने स्मार्ट फोन का उपयोग बहुत सावधानी से करें। अब ऐसे अपराधी तत्व सक्रिय हैं जो आपको फोन की वजह से मुसीबत में डाल सकते हैं।

एसपी विद्यार्थियों से जानना चाहा कि वह अपने फोन पर बार बार मैसेज क्यों चेक करते हैं? विद्यार्थी जब स्कूल अथवा कोचिंग की क्लास में होता है, तब भी मैसेज चेक करता है। जो विद्यार्थी लगातार मैसेज चेक करते हैं, वे गलत रास्ते पर जा रहे होते हैं। एसपी विश्नोई ने कहा कि वे स्मार्ट फोन के विरोधी नहीं है, लेकिन इसका उपयोग जरुरत होने पर ही करना चाहिए। एसपी ने उदाहरण दिया कि जिस प्रकार शुद्ध घी सेहत के लिए अच्छा होता है, लेकिन जब घी ज्यादा मात्रा में उपयोग किया जाए तो फिर डायरिया हो जाएगा।

इसलिए हमें स्मार्ट फोन का उपयोग जरूरत के अनुरूप करना चाहिए। इस मामले में अभिभावकों का भी यह दायित्व है कि वे अपने बच्चो को सोशल मीडिया की गतिविधियों पर नजर रखें। कई बार बच्चों को ज्यादा छूट मिलने से परिवार में परेशानी खड़ी हो जाती है। एसपी ने कहा कि वह लड़के लड़की के आपस में सोशल मीडिया के संवाद करने के खिलाफ नहीं है, लेकिन उन्होंने अनुभव किया है कि उनके पास उन पीडि़त लड़कियों की संख्या ज्यादा है जो सोशल मीडिया के कारण लड़कों के साथ ब्लैकमेल होगी।

आए दिन पुलिस को ऐसी शिकायतें मिल रही है। एसपी ने छात्राओं से कहा कि किसी भी परेशानी के समय वे निकटतम पुलिस स्टेशन से मदद प्राप्त कर सकती है। यदि पुलिस स्टेशन पर सुनवाई नहीं होती तो अजमेर में कोई भी छात्रा उनके मोबाइल नंबर 9521230829 पर संवाद कर सकती है। मेरे रहते अजमेर में किसी भी छात्रा को डरने की जरुरत नहीं है। इससे पहले अग्रवाल पाठशाला सभा के प्रतिनिधि गोपाल गोयल, अशोक पंसारी तथा स्कूल की प्राचार्य मीना शर्मा ने पुलिस अधीक्षक का सम्मान किया।

 डिजिटल सुरक्षा क्लब : अजमेर में साइबर क्राइम के प्रति लोगों को जागरूक करने में सक्रिय सामाजिक कार्यकर्ता प्रकाश जैन ने कहा कि पुलिस अधीक्षक विश्नोई ने अब तक 28 स्कूलों और चार कॉलेजों में अपना संबोधन दिया है। एसपी का यह अभियान आगे भी जारी रहेगा। एसपी के इस अभियान का विद्यार्थियों खासकर छात्राओं पर सकारात्मक असर पड़ा है। जैन ने कहा कि उनका प्रयास है कि हर शिक्षण संस्थान में डिजिटल सुरक्षा क्लब बनाया जाए। ताकि जरूरत पड़ने पर विद्यार्थी अपने ही स्कूल कॉलेज में मदद प्राप्त कर सके। क्लब में साइबर के एक्सपोर्ट को शामिल किया जाएगा। इस संबंध में और अधिक जानकारी मोबाइल नंबर 9829332777 पर प्रकाश जैन से ली जा सकती है। 

S.P.MITTAL BLOGGER 

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News