राजस्थान
दस दिवसीय ज्योतिष-वास्तु परामर्श शिविर का शुभारंभ : ज्योतिष शास्त्र वेदों का अभिन्न अंग : बाबूलाल शास्त्री
M. Ajnabee-Kishan Paliwalटोंक । (सीताराम गर्ग-मदन मोहन गर्ग...) ज्योतिष शास्त्र वेदों का अभिन्न अंग है जो आदि काल से मानव विकास में महत्वपूर्ण रहा है। प्राचीन ग्रन्थों में वहारगिरी आर्य भट्ट जैमिकनी पद्धतियों, कृष्णामूर्ति पद्धतियों में शोद्य किया गया है। कालान्तर में यह विद्या लुप्त होती गई व सीमित हो गयी। जिसका वर्तमान समय में गहन अध्ययन किया जा रहा है। यह विचार संस्था निदेशक श्री बाबूलाल शास्त्री कुमारी मनु की 26 वीं पुण्यतिथि पर आयोजित दस दिवसीय निःशुल्क परामर्श शिविर में रविवार को सुभाष बाजार स्थित कार्यालय में व्यक्त किये। समारोह के मुख्य अतिथि समाजसेवी श्री भगवान दास बोहरा टोंक द्वारा आयोजित शिविर में प्रकाश डाला। समारोह की अध्यक्षता श्री एस. एन. गंगवारिया उनियारा ने की, विशिष्ठ अतिथि पार्षद श्री रामचरण साहू ने आयोजित सम्मेलन को कोविड-19 की अनुपालना अनुसार करने के लिए संबोधित किया। समारोह के प्रारंभ में अतिथियों द्वारा दीप प्रज्जवलित कर शुभारंभ किया। जिनका आचार्य डॉ. पवन सागर, पं. मदनलाल शर्मा, कन्हैयालाल नामा, पं. बालकिशन शर्मा, तुलसीराम सोनी एवं पं. गणेश शर्मा द्वारा माल्यार्पण कर स्वागत किया। संस्था आचार्य डॉ. पवन सागर द्वारा ज्योतिष परिचर्चा में ज्योतिष की काल गणना की जानकारी दी एवं ज्योतिष के महत्व पर प्रकाश डाला एवं बताया कि श्री बाबूलाल शास्त्री द्वारा इस क्षैत्र में शोध कर राष्ट्रीय स्तर पर नई पहचान बनाई है। श्री बाबूलाल शास्त्री ने पालीवाल वाणी को बताया कि 14 से 22 दिसंबर 2020 तक कोविड-19 की अनुपालना में निःशुल्क परामर्श सेवायें नहीं दी जाकर 19 दिसंबर 2020 शनिवार को कोविड-19 शांति यज्ञ के पश्चात निःशुल्क परामर्श सेवायें दी जायेगी एवं जिज्ञासुओं को जवाबी लिफाफा भेजने पर परामर्श दिया जायेगा।
● पालीवाल वाणी ब्यूरों-M. Ajnabee-Kishan Paliwal...✍️
? निःशुल्क सेवाएं : खबरें पाने के लिए पालीवाल वाणी से सीधे जुड़ने के लिए अभी ऐप डाउनलोड करे : https://play.google.com/store/apps/details?id=com.paliwalwani.app सिर्फ संवाद के लिए 09977952406-09827052406