राजस्थान
बालाजी आरोग्य हेल्थ केयर लोगों के लिए हो रहा है वरदान साबित : बने सिंह को मिला नया जीवन
Paliwalwaniगंगापुर सिटी। (सीताराम गर्ग की अपटेड खबर...) सवाई माधोपुर जिले के गंगापुर सिटी में कल कोरोना का बड़ा विस्फोट हुआ वही बालाजी हेल्थ केयर लोगों के लिए हो रहा है वरदान साबित। निशक्तजनों के लिए जयपुर रोड़ बाइपास स्थित श्री बालाजी आरोग्य हेल्थ केयर वरदान साबित हो रहा है। पिछले एक वर्ष से निःशक्तजनों के कुशल उपचार से मरीज स्वस्थ होकर सुखमय जीवन जीने लगे हैं। उक्त स्वास्थ्य केन्द्र पर निशक्तजनों का आयुर्वेद पद्धति से उपचार कर सशक्त बनाया जा रहा है। सेंटर के वरिष्ठ चिकित्सक डी.एस. सिहर्रा ने बताया कि आयुर्वेद पद्धति हरेक निशक्तजन का इलाज गारंटी से किया जाता हैं।
● आधुनिक मशीनों से हो रहा है रोगियों का इलाज
सेंटर पर प्रमुखता से रीड की हड्डी, हाथ पैर में जलन व सुन्न रहना, नस ब्लॉकिंग, जन्मजात विकलांगता, हाथ पैरों में टेढेपन का इलाज, कमर दर्द, एडी का दर्द, लकवा, बाय, गठिया बाय आदि रोगियों का इलाज आधुनिक मशीनों से कम समय में किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि हाल में सवाई माधोपुर रोड पर स्थित ग्राम कुनकटा कला खुर्द के एक मरीज बने सिंह गुर्जर पेड़ से गिर गया। उसकी रीड की हड्डी में गंभीर चोट आई, शरीर के सभी अंगों ने काम करना बंद कर दिया। कई जगह इलाज कराने पर भी सफलता नहीं मिली तो, परिजन उसे हेल्थ केयर सेंटर लाए। आयुर्वेदिक पद्धति से चिकित्सालय में करीब दस दिन के इलाज के बाद बने सिंह खुद पैरों पर खड़ा हो गया। चिकित्सक ने बताया कि ऐसे कई मरीज नियमित अस्पताल में ठीक हो रहे हैं। लोगों की मांग पर संस्थान की ओर से टोंक में भी चिकित्सालय स्थापित किया जाएगा।
● पालीवाल वाणी ब्यूरो...✍️
? Whatsapp पर हमारी खबरें पाने के लिए हमारे मोबाइल नंबर 9039752406 को सेव करके हमें व्हाट्सएप पर Update paliwalwani news लिखकर भेजें... 09977952406-09827052406