राजस्थान
रक्षाबंधन पर जागो रे पालीवाल थाने रण भूमी पाली (मारवाड) पुकारे
Sanjay Paliwal(Paliwalwani Reporter Jodhpur)पाली (राज.)/पालीवाल वाणी ब्यूरो । भारत देश के वीर पालीवालो की कर्म भूमि पाली (मारवाड) राजस्थान मे 29 अगस्त रक्षाबंधन को समस्त पालीवाल ब्राह्मण समाज द्वारा पालीवाल ब्राह्मण एकता दिवस में मनाने का महत्वपूर्ण निर्णया लिया है। इस कदम पर समूचे पालीवाल समाज ने ऐतिहासिक फैसले का स्वागत किया जा रहा है। पालीवाल बंधुओं ने भारत देश के समस्त पालीवाल से आग्रह किया है कि 29 अगस्त को पाली आपका इंतजार कर रही है। पाली (मारवाड) राजस्थान आप से भी निवेदन है की पालीवाल होने के नाते आप भी अपने जिलो के भाइयो के साथ पधारे. पाली की धरती करे पुकार एक व बार तो आओ मेरे लाल..........
श्री जिग्नेश पालीवाल ने जानकारी दी।