उदयपुर

ब्राह्मण समाज का विशाल युवक-युवती परिचय सम्मेलन उदयपुर में होगा

sunil paliwal-Anil paliwal
ब्राह्मण समाज का विशाल युवक-युवती परिचय सम्मेलन उदयपुर में होगा
ब्राह्मण समाज का विशाल युवक-युवती परिचय सम्मेलन उदयपुर में होगा

उदयपुर : (चंद्र शेखर मेहता)

कल दिनांक 17 जुलाई 2023 को मेवाड़ पालीवाल, मेनारिया नागदा एवं समस्त ब्राह्मण समाज, सामूहिक विवाह समिति-उदयपुर के जिलाध्क्ष पं. त्रिभुवन नाथ व्यास रामायणी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए पालीवाल वाणी को बताया कि समिति की एक महत्वपूर्ण बैठक समिति के कार्यालय “टाईगर भवन“ पुरोहितों की मादड़ी-उदयपुर, राजस्थान में आयोजित की गई. 

समिति के संस्थापक सचिव संत श्री एच आर पालीवाल द्वारा दिए गए गये निर्देशानुसार के क्रम में आयोजित आगामी परिचय सम्मेलन के कार्यक्रम के बारे में विस्तृत चर्चा कर आवश्यक निर्णय लिये गये.

व्यास ने आगे बताया कि सामुहिक विवाह समिति द्वारा समस्त ब्राह्मण समाज के विवाह योग्य युवक-युवतियो का संभाग स्तरीय एक “विशाल युवक -युवती परिचय सम्मेलन उदयपुर, राजस्थान में आयोजित किया जाएगा. 

समिति के संभागाध्यक्ष विष्णु शंकर पालीवाल ने बताया कि परिचय सम्मेलन पर प्रकाशित पुस्तिका हेतु बायोडाटा आमंत्रित कर रजिस्ट्रेशन का कार्य शुरू कर दिया गया हैं. श्री व्यास ने बताया कि समिति के प्रदेशाध्यक्ष रामचन्द्र पालीवाल द्वारा परिचय सम्मेलन को विशाल स्तर पर आयोजित करने के क्रम में उदयपुर संभाग के समस्त जिलों में जिलाध्यक्ष मनोनीत कर तहसील स्तर पर कार्यकारिणी बनाने के निर्देश भी दे दिए गए.

सामुहिक विवाह समिति की व्यवस्थापिका श्रीमती प्रेमलता पालीवाल ने पालीवाल वाणी को आगे बताया कि परिचय सम्मेलन में अधिक से अधिक बायोडाटा संकलित करने के लिए समिति द्वारा आगामी माह में समस्त ब्राह्मण समाज के समाज अध्यक्षों एवं महामंत्रियों की एक सामुहिक बैठक आयोजित की जायेगी ताकि समस्त ब्राह्मण समाज आयोजित परिचय सम्मेलन से अधिक से अधिक लाभ उठाकर अपनी गृहस्थी बसा सकें. समिति की श्रीमती खुशबू पालीवाल ने बताया कि परिचय सम्मेलन पर प्रकाशित पुस्तिका में विवाह योग्य युवक-युवतियो के अलावा विधवा, विधुर एवं तलाकशुदा महिला, पुरुष भी अपनी गृहस्थी बहाने के लिए अपने बायोडाटा प्रकाशित करवा सकते हैं.

बैठक की अध्यक्षता पं. त्रिभुवन नाथ व्यास “रामायणी“ द्वारा की गई. बैठक का संचालन विष्णु शंकर पालीवाल ने किया. अन्त में व्यवस्थापिका श्रीमती प्रेमलता पालीवाल द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया. आयोजन से संबंधित जानकारी के लिए आयोजन समिति से व्यक्तिगत या मोबाईल पर संपर्क कर सकते हैं. समिति लगातार आयोजन कर ब्राह्मण परिवार की गृहस्थी बसाने के साथ-साथ परिवार में मुस्कान लाने का प्रयार निरंतर कर रही हैं. समाज की पहली समिति है, जो एक-एक रूपये का हिसाब अपनी पुस्तक में प्रकाशित कर सहयोगकर्ता के नाम अंकित करती हुए धन्यवाद ज्ञापित करती हैं. समिति ने कठिन तपस्या कर ब्राह्मण परिवार की गृहस्थी बसाने का काम संस्थापक सचिव संत श्री एच आर पालीवाल एवं श्रीमती प्रेमलता पालीवाल और उनकी टीम ही कर सकती हैं. टीम ने दिखा दिया है, कि जो काम कोई ना कर सका वो काम मेवाड़ पालीवाल मेनारिया नागदा एवं समस्त ब्राह्मण समाज सामूहिक विवाह समिति ने कर दिखाया.

पं. त्रिभुवन नाथ व्यास “रामायणी“

जिलाध्यक्ष - उदयपुर 

मेवाड़ पालीवाल मेनारिया नागदा एवं समस्त ब्राह्मण समाज सामूहिक विवाह समिति -उदयपुर संभाग

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News