राजसमन्द

पालीवाल ब्राह्मण महासभा मेवाड़ का आगामी 23 एवं 24 सितंबर 2023 को होगा सम्मेलन आयोजित

sunil paliwal-Anil paliwal
पालीवाल ब्राह्मण महासभा मेवाड़ का आगामी 23 एवं 24 सितंबर 2023 को होगा सम्मेलन आयोजित
पालीवाल ब्राह्मण महासभा मेवाड़ का आगामी 23 एवं 24 सितंबर 2023 को होगा सम्मेलन आयोजित

राजसमंद : 

पालीवाल ब्राह्मण महासभा मेवाड़ कार्यसमिति की बैठक राजसमंद गायत्री शक्तिपीठ सभागार में विगत दिनों शनिवार की शाम को महासभा अध्यक्ष मावली विधायक धर्मनारायण जोशी की अध्यक्षता व महामंत्री भंवरलाल पालीवाल, केशुलाल पालीवाल लखावली, सत्यनारायण पालीवाल सालोर, श्यामलाल पालीवाल दड़वल, हगामीलाल पालीवाल धोइंदा, लक्ष्मीलाल पालीवाल साकरोदा, कवि गिरीश पालीवाल नाथद्वारा, ईश्वरलाल जोशी मोगाना, माधवलाल जोशी, मांगीलाल मेनारिया गवारड़ी के आतिथ्य में हुई. प्रारंभ में गिरिजाशंकर पालीवाल ने ईश वंदना की जबकि देवीलाल पालीवाल एवं चंद्रशेखर पालीवाल ओडन ने अतिथियों का स्वागत, सत्कार की बेला से आयोजन की परम्परा का निर्वाह किया.

पालीवाल समाज के विभिन्न श्रेणियों के इतिहास लेखन पर किताब का प्रकाशन शीघ्र 

विधायक धर्मनारायण जोशी ने महासभा का अधिवेशन बुलाने का आह्वान किया. जिसे सदन ने स्वीकार करते हुए आगामी दिनांक 23 एवं 24 सितंबर 2023 को सम्मेलन आयोजित करने का निर्णय लिया. इसके लिए विभिन्न समितियां गठित की जाएगी. घनश्याम पालीवाल महासभा संरक्षक ने पालीवाल समाज के विभिन्न श्रेणियों का इतिहास लेखन का कार्य किया हैं. उसको प्रकाशन करने की बात रखी.

यह इतिहास लगभग 300 पृष्ठ का होगा, जिसमें समाज की प्रत्येक ग्राम की विशेष जानकारियों के साथ अद्यतन जानकारी होग. इतिहास प्रकाशन करने की स्वीकृति सदन ने प्रदान की. सम्मेलन को केसूलाल पालीवाल ने संगठन को सक्रिय रखने के लिए विभिन्न प्रकार के संस्कार एवं सामूहिक विवाह जैसे आयोजन करने का आह्वान किया.

कवि गिरीश पालीवाल ने समाज में विभिन्न श्रेणियों में आपस में सामंजस्य स्थापित करने की बात रखी, साथ ही संगठन को विशाल रूप देने के लिए अपने विचार रखे. रामचंद्र पालीवाल ने संगठन की गतिविधियां जारी रखने के लिए अपने अनुभव को सदन में बताया. ईश्वरलाल पालीवाल ने युवाओं को विशेष सहयोग करने का बात रखी. भरत पालीवाल डिप्टी ने कार्यसमिति में महिलाओं की अधिक से अधिक भागीदारी रखने के लिए कार्यसमिति में पदस्थापित करने की बात रखी.

कार्यसमिति को सोहनलाल पालीवाल, लक्ष्मीलाल पालीवाल, तारा पालीवाल, पुष्पा पालीवाल, माधवलाल पालीवाल, मांगीलाल मेनारिया सहित अन्य पदाधिकारियों ने संबोधित किया. कार्यक्रम का संचालन महामंत्री भंवरलाल पालीवाल ने किया.

महासभा मेवाड़ की कार्यसमिति की बैठक में उदयपुर से श्रीमती पुष्पा पालीवाल एवं श्रीमती गीता पालीवाल ने भी अपनी गरिमापूर्ण मौजूदगी दर्ज कराकर बता दिया कि मातृशक्ति भी किसी से कम नहीं हैं. मातृशक्ति ने समाजबंधुओं से अपील की है कि आगामी माह में होने वाले आयोजन में अपनी उपस्थिति दर्ज कराकर पालीवाल ब्राह्मण महासभा मेवाड़ को गौरवान्वित करने में कोई कसर ना छोड़े.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News