उदयपुर

सर्व ब्राह्मण युवक-युवती परिचय सम्मेलन -उदयपुर संभाग के जिलाध्यक्षो की बैठक

Paliwalwani
सर्व ब्राह्मण युवक-युवती परिचय सम्मेलन -उदयपुर संभाग के जिलाध्यक्षो की बैठक
सर्व ब्राह्मण युवक-युवती परिचय सम्मेलन -उदयपुर संभाग के जिलाध्यक्षो की बैठक

उदयपुर :

  • मेवाड़ पालीवाल मेनारिया नागदा एवं समस्त ब्राह्मण सामूहिक विवाह समिति उदयपुर संभाग के तत्वावाधान में समस्त ब्राह्मण समाज के विवाह योग्य युवक/युवतियों का 23 वां विशाल परिचय सम्मेलन उदयपुर में आगामी दिनांक 24 सितंबर 23 रविवार को आयोजित किया जा रहा है. जिसकी तैयारी को लेकर कल दिनांक 20 जुलाई 23 को उदयपुर संभाग के समस्त जिलाध्यक्षों एवं विशेष आमंत्रित सदस्यों की एक बैठक महत्वपूर्ण नगर निगम प्रांगण टाऊन हॉल पार्क में आयोजित की गई.

समस्त ब्राह्मण युवक/युवती परिचय सम्मेलन के संयोजक एवं उदयपुर जिलाध्यक्ष पं त्रिभुवन नाथ व्यास रामायणी ने पालीवाल वाणी को बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समिति के संस्थापक सचिव संत श्री एच आर पालीवाल ने संस्था द्वारा गत 25 वर्षो में किए 22 परिचय सम्मेलनो, 7 सामुहिक विवाह एवं यज्ञोपवीत संस्कार कार्यक्रमो के बारे में विस्तृत रूप से प्रकाश डाल. बैठक की अध्यक्षता प्रदेशाध्यक्ष श्री रामचन्द्र पालीवाल ने की. विशिष्ट अतिथि वीर चक्र से सम्मानित श्री दुर्गा शंकर पालीवाल रहे.

समिति के संभागाध्यक्ष श्री विष्णु शंकर पालीवाल द्वारा संभाग के उपस्थित समस्त जिलाध्यक्षों को परिचय पुस्तिका में बायोडाटा प्रकाशित कराने हेतु परिचय फार्म एवं प्रचार-प्रसार हेतु फ्लेक्स, बेनर, टेम्पलेट आदि उपलब्ध करायें.

बैठक के दौरान प्रदेशाध्यक्ष श्री रामचन्द्र पालीवाल द्वारा समस्त नव मनोनीत जिलाध्यक्षों को शपथ दिलाते हुए परिचय सम्मेलन को विशाल रूप देने के क्रम में अधिकतम बायोडाटा संग्रहित करने के निर्देश दिए.

परिचय सम्मेलन संयोजक एवं उदयपुर जिलाध्यक्ष पं. रामायणी ने बताया कि इस बार परिचय सम्मेलन में विधवा, विधुर एवं तलाकशुदा महिला पुरुष के बायोडाटा भी आंमत्रित कर गृहस्थी बहाने का सुअवसर प्रदान किया गया हैं.

बैठक में प्रतापगढ़ जिलाध्यक्ष एवं “मेनारिया संदेश“ पत्रिका संपादक ने “परिचय सम्मेलन“ को आज के समय में समाज की मुख्य आवश्यकता बताते हुए इस सराहनीय कार्य में सभी ब्राह्मण समाज जनों से सहयोग करने की अपील की हैं.

व्यवस्थापिका श्रीमती प्रेमलता पालीवाल ने उदयपुर शहर मध्य शीघ्र ही समिति कार्यालय खोलने की घोषणा की. बैठक में संभागाध्यक्ष विष्णु शंकर पालीवाल द्वारा दिनेश त्रिवेदी को सलुम्बर जिला प्रभारी एवं श्रीमती प्रगति उपाध्याय को संभागीय महिला संयोजक मनोनीत किया गया. बैठक में भीलवाड़ा जिलाध्यक्ष हीरालाल पालीवाल, बांसवाड़ा जिलाध्यक्ष नवनीत त्रिवेदी, राजसमंद जिलाध्यक्ष श्याम सुंदर नन्दवाना, महामंत्री महर्षि सारस्वत, उपाध्यक्ष रामलाल गौड़, उपाध्यक्ष बाबुलाल शर्मा, नाथुलाल शर्मा, खुशवंत पालीवाल, खुशी पालीवाल, हेमंत नागदा, भंवर लाल गुजर गौड़, आदि ने अपने अपने विचार व्यक्त किए. बैठक का संचालन पं. त्रिभुवन नाथ व्यास रामायणी द्वारा किया गया एवं धन्यवाद की रस्म श्रीमती प्रेमलता पालीवाल ने अदा की.

  • पं. त्रिभुवन नाथ व्यास रामायणी

संयोजक एवं जिलाध्यक्ष

मेवाड़ पालीवाल मेनारिया नागदा एवं समस्त ब्राह्मण सामूहिक विवाह समिति उदयपुर, राजस्थान

संवाद सूत्र : 9460253369

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News