राजस्थान
शोक संदेश: पालीवाल समाज की वरिष्ठ समाजसेविका श्रीमति जमनी बाई व्यास का निधन
Paliwalwaniखांखला :
अत्यंत दुख के साथ सूचित किया जाता है कि पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी के वरिष्ठ समाजसेवी ब्रह्मलीन सर्वश्री मोहनलाल व्यास एवं भेरूलाल व्यास, गोकुल व्यास की पूज्यनीय माताजी तथा उदयलाल व्यास, विशाल व्यास, बबलु व्यास, वैभव व्यास की दादीजी और साहिल व्यास, प्रथम व्यास की परदादी जी श्रीमती जमनी बाई पति ब्रह्मलीन श्री प्रताप जी व्यास (ग्राम. खांखला) का कल दिनांक 22 जुलाई 2023 शनिवार को स्वर्गवास हो गया है. जिनकी अंतिम यात्रा आज दिनांक 23 जुलाई 2023 रविवार को दोपहर 2. 00 बजे निज निवास ग्रा. खांखला, राजस्थान से मोक्षधाम जाएगी. उक्त जानकारी समाजसेवक श्री निलेश व्यास एवं श्री वैभव व्यास ने पालीवाल वाणी को जानकारी दी.