अन्य ख़बरे

जीती 5 करोड़ की लॉटरी : लोहड़ी पर खरीदी थी टिकट

Paliwalwani
जीती 5 करोड़ की लॉटरी : लोहड़ी पर खरीदी थी टिकट
जीती 5 करोड़ की लॉटरी : लोहड़ी पर खरीदी थी टिकट

पंजाब :

लोहिड़ी मकर संक्रांति बम्पर लॉटरी जीतने के बाद बुजुर्ग का कहना है कि लॉटरी जीतने की उम्मीद से मैं हर महीने लॉटरी टिकट खरीदता था. अब यह पैसा मेरे परिवार के काम आएगा.

लॉटरी के जरिए लाखों लोग अपनी किस्मत बदलने का दांव खेलते रहते हैं, लेकिन कुछ ही लोगों के हाथ में यह कामयाबी नसीब होती है. पंजाब में पिछले दिनों लोहड़ी के अवसर एक ऐसे शख्स ने 5 करोड़ की लॉटरी जीती है, जो अपने जीवन के 9वें दशक में है. डेराबस्सी के रहने वाले 88 साल के महंत द्वारका दास ने 5 करोड़ की लॉटरी जीती है.

डेराबस्सी में त्रिवेदी कैंप के निवासी और बेहद साधारण पृष्ठभूमि से आने वाले 88 साल के महंत द्वारका दास के बुधवार को 5 करोड़ की लॉटरी जीतने की खबर आते ही उनके इलाके में जश्न की लहर दौड़ गई और आसपास के लोगों ने उन्हें बधाई दी. लॉटरी जीतने के बाद महंत द्वारका दास ने कहा मैं बहुत खुश हूं. मैं पिछले 35-40 सालों से लॉटरी खरीद रहा हूं.” उन्होंने राशि के खर्च के बारे में कहा मैं जीत की रकम अपने दोनों बेटों और अपने डेरा में बांट दूंगा.

महंत द्वारका दास के बेटे नरेंद्र कुमार शर्मा ने लॉटरी जीतने के बाद कहा मेरे पिता ने मेरे भतीजे को लॉटरी टिकट खरीदने के लिए पैसे दिए. अब उन्होंने इसे जीता और हम खुश महसूस कर रहे हैं.

सहायक लॉटरी निदेशक करम सिंह ने कहा पंजाब राज्य लोहड़ी मकर संक्रांति बम्पर लॉटरी 2023 के परिणाम 16 जनवरी 2023 को घोषित किए गए. उन्होंने (द्वारका दास) ने 5 करोड़ रुपये का पहला पुरस्कार जीत लिया है. निर्धारित प्रक्रिया पूरी करने के बाद 30 फीसदी टैक्स काटकर शेष राशि उन्हें दे दी जाएगी.

दूसरी ओर लॉटरी का टिकट बेचने वाले लोकेश ने भी वेबसाइट पर दि मिंट के साथ बातचीत में इस बात पर खुशी जाहिर की कि बेहद सामान्य पृष्ठभूमि से आने वाले शख्स ने इतनी बड़ी इनामी राशि जीत ली है.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News