Tuesday, 05 August 2025

अन्य ख़बरे

वॉटर ATM क्या है ?, कहां पर लगाए गए और कैसे करते हैं इस्तेमाल, जानिए सबकुछ

PALIWALWANI
वॉटर ATM क्या है ?, कहां पर लगाए गए और कैसे करते हैं इस्तेमाल, जानिए सबकुछ
वॉटर ATM क्या है ?, कहां पर लगाए गए और कैसे करते हैं इस्तेमाल, जानिए सबकुछ

ATM का नाम सुनकर सभी के मन में एक ही ख्याल आता है, वह है पैसे। आमतौर पर पैसे निकालने के लिए ATM का इस्तेमाल किया जाता है, लेकिन कुछ एटीएम मशीनें ऐसी भी हैं, जिनसे पैसे के बदले पानी निकलता है। दरअसल, यह मशीनें पानी की किल्लत को दूर करने के लिए लगाई गई हैं। कई ऐसे इलाकें हैं, जहां पर साफ पानी नहीं मिलता हो या फिर रेलवे स्टेशन पर भी ये वॉटर ATM देखने को मिल जाते हैं। जानिए इनको इस्तेमाल करना का तरीका क्या होता है और इन मशीनों का पानी कितना साफ होता है?

क्या है वॉटर ATM?

वॉटर ATM या वाटर ऑटोमेटेड टेलर मशीनें, स्वचालित वॉटरडिस्ट्रीब्यूशन यूनिट हैं, जिन्हें पानी की चुनौतियों का सामना कर रहे समुदायों को साफ और पीने योग्य पानी देने के लिए डिजाइन किया गया है। ये मशीनें पारंपरिक एटीएम की तरह ही काम करती हैं, लेकिन नकदी के बजाय पानी देती हैं। पानी की कीमत मशीन लगाने वाली कंपनियां तय करती हैं।

इस्तेमाल का तरीका

इस मशीन से पानी निकालने के लिए कई प्रोसेस होते हैं। इस दौरान यह मशीन पानी की शुद्धता सुनिश्चित करने के लिए एक प्रक्रिया से गुजरना पड़ता है। स्मार्ट कार्ड या मोबाइल ऐप के जरिए यूजर इससे अपनी जरूरत का पानी ले सकता है। इस ऐप या कार्ड में रिचार्ज करना होता है। कितना पानी लेना है, इसके लिए यूजर मशीन में ऑप्शन देख सकते हैं, जिससे पानी की बर्बादी से बचा जा सकता है।

रेलवे स्टेशन पर भी लगे हैं ATM

साफ पानी के लिए रेलवे स्टेशनों पर भी इन मशीनों को लगाया गया है। इनके इस्तेमाल से यात्री साफ पानी पी सकते हैं। इसके लिए मोबाइल ऐप के जरिए पानी लिया जा सकता है। यह कुछ हद तक ऐसा ही है, जैसे मेट्रो में सफर के लिए रिचार्ज करना होता है। इन मशीनों से अपनी बोतलों में पानी भरा जा सकता है, जिससे प्लास्टिक का यूज भी कम होगा।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News