अन्य ख़बरे

होली की खुशी में मातम : जीजा, साली और एक युवक की मौत : मौत का कारण तेज रफ्तार और बिना हेलमेट बना

Paliwalwani
होली की खुशी में मातम : जीजा, साली और एक युवक की मौत : मौत का कारण तेज रफ्तार और बिना हेलमेट बना
होली की खुशी में मातम : जीजा, साली और एक युवक की मौत : मौत का कारण तेज रफ्तार और बिना हेलमेट बना

मुंगेर : तारापुर थाना क्षेत्र स्थित बीएड कालेज के पास शुक्रवार सड़क हादसे में एक युवती और युवक की मौत हो गई। हादसे में घायल एक युवती को बेहतर इलाज के लिए भागलपुर रेफर कर दिया गया है। मरने वाले दोनों की पहचान हो गई है। मृतक युवक और युवती आपस में जीजा साली हैं। जीजा सुबोध बिंद ससुराल से होली खेलने के बाद दोनों सालियों के साथ सुल्तानगंज जा रहा था। तारापुर पुलिस मामले की जांच कर रही है। दरअसल, शाम चार बजे तारापुर की तरफ से एक बाइक पर सवार सुबोध बिंद होली खेलने के बाद दोनों सलियों के साथ सुल्तानगंज जा रहा था।

शांति नगर स्थित बीएड कालेज के पास बिजली पोल में बाइक की जोरदार टक्कर हो गई। इस घटना में बाइक पर सवार दोनों युवक दूर फेंका गए। टक्कर इतना जबरदस्त था कि तीनों को गंभीर स्थिति में तारापुर अनुमंडल अस्पताल लाया गया। अनुमंडल अस्पताल में चिकित्सक डा. नाज बानो ने एक युवक और युवती को मृत घोषित कर दिया वहीं गंभीर स्थिति में घायल युवती को भागलपुर रेफर कर दिया।

स्थानीय लोगों की मानें तो बाइक की रफ्तार काफी तेज थी। बिजली पोल में जोरदार टक्कर हुई। बाइक चलाने वाला युवक हेलमेट नहीं लगाया हुआ था। हेलमेट लगाए रहता तो शायद उसकी जान बच जाती है। होली के पूर्व संध्या पर दो की मौत से उस घर में पूरी तरह मातमी सन्नाटा पसर गया है खुशी और उल्लास के यहां पर मातम में बदल गया है। दुर्घटनाग्रस्त बाइक सुल्तानगंज के शिवनंदन पुर निवासी सुबोध बिंद का है।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News