अन्य ख़बरे

हिंसक झड़प : इंटरनेट सेवा बंद : हिंदू संगठनों ने पटियाला बंद का आह्वान किया

Paliwalwani
हिंसक झड़प : इंटरनेट सेवा बंद : हिंदू संगठनों ने पटियाला बंद का आह्वान किया
हिंसक झड़प : इंटरनेट सेवा बंद : हिंदू संगठनों ने पटियाला बंद का आह्वान किया

पटियाला : हिंसक झड़प के बाद शनिवार को पंजाब सरकार एक्शन में आ गई। मुख्यमंत्री भगवंत मान के निर्देश पर शनिवार को पटियाला रेंज के पुलिस महानिरीक्षक (आईजी), वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) और पुलिस अधीक्षक (एसपी) का तत्काल प्रभाव से तबादला कर दिया गया। मुख्यमंत्री कार्यालय के एक प्रवक्ता ने बताया कि मुखविंदर सिंह चिन्ना को पटियाला का नया आईजी बनाया गया है। वहीं दीपक पारिक और वजीर सिंह को पटियाला का क्रमश: नया एसएसपी और एसपी बनाया गया है।

इसके अलावा पटियाला में सुबह 9:30 से शाम 6 बजे तक मोबाइल इंटरनेट सेवाएं अस्थायी रूप से निलंबित कर दी गई हैं। इससे पहले शुक्रवार को करीब चार घंटे शहर की सड़कों पर तलवारें लहराई गईं। इसके विरोध में आज कुछ हिंदू संगठनों ने पटियाला बंद का आह्वान किया है।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News