अन्य ख़बरे
ईयरबड्स पर मिल रहा 78% तक डिस्काउंट, चार्जिंग केस के साथ 24 घंटे तक बैटरी बैकअप मिलेगा
Paliwalwaniअमेजन पर चल रही ग्रेट फ्रीडम फेस्टिवल सेल का आज आखिरी दिन है। ये सेल रात 11:59PM पर खत्म हो जाएगी। यूं तो सेल में लगभग सभी तरह के प्रोडक्ट्स पर डिस्काउंट मिल रहा है, लेकिन हम यहां 5 TWS वायरलेस ईयरबड्स के बारे में बता रहे हैं। इन ईयरबड्स पर 78% तक का धमाकेदार डिस्काउंट मिल रहा है।
1. जेबरॉनिक्स जेब-साउंड बम 1
लिस्टेड प्राइस : 2,849 रुपए
ऑफर प्राइस : 899 रुपए
फायदा : 1950 रुपए
जेबरॉनिक्स के इस ईयरबड्स में 6mm ड्राइवर दिया, जिससे साउंड क्वालिटी काफी शानदार मिलती है। ये ब्लूटूथ V5.0 कनेक्टिविटी को सपोर्ट करता है। ये ट्रू वायरलेस स्टीरियो साउंड देता है। सिंगल चार्ज पर ये ईयरबड्स और केस के साथ 50% वॉल्यूम पर 12 घंटे का बैकअप देता है। इसमें हैंड्सफ्री कॉलिंग के लिए माइक भी दिया है। टच की मदद से सांग, वॉल्यूम, कॉल को कंट्रोल कर पाएंगे। ये गूगल असिस्टेंस, सीरी को भी सपोर्ट करता है। इसका केस टाइप C चार्जिंग को सपोर्ट करता है।
2. फायर बोस्ट बड्स BE1400
लिस्टेड प्राइस : 2,999 रुपए
ऑफर प्राइस : 999 रुपए
फायदा : 2000 रुपए
इस ईयरबड्स को एक बार में 3.5 घंटे तक इस्तेमाल किया जा सकता है। वहीं, इसके चार्जिंग डॉक से 12 घंटे तक का बैकअप मिलता है। इसमें ब्लूटूथ 5.0 कनेक्टिविटी दी गई है। जैसे ही इसे चार्जिंग केस से बाहर निकाला जाता है ऑटोमैटिक ऑन हो जाते हैं। फिंगर टच की मदद से सांग, वॉल्यूम, कॉल को कंट्रोल कर पाएंगे।
3. बोल्ट ऑडियो एयरबास Q10
लिस्टेड प्राइस : 4,999 रुपए
ऑफर प्राइस : 1,099 रुपए
फायदा : 3900 रुपए
बोल्ट के इस ट्रू वायरलेस स्टीरियो (TWS) में वन टच कंट्रोल दिया है। टच की मदद से गाने को प्ले/पॉज, ट्रैक को नेक्स्ट/प्रीवियस, कॉल अटैंड, कॉल कट कर सकते हैं। ये गूगल असिस्टेंट और सीरी को भी सपोर्ट करता है। ये सिंगल चार्ज पर 6 घंटे का बैकअप देता है। वहीं, चार्जिंग केस से इसे 4 बार चार्ज कर सकते हैं। इस तरह 24 घंटे का बैटरी बैकअप मिलता है। पानी और पसीने से बचाने के लिए इनके अंदर नैनो कोटिंग की गई है। ये 1 मीटर पानी में 30 मिनट तक रह सकते हैं।