अन्य ख़बरे
अनूठा पोस्टर जारी : हेलमेट जागरूकता के बिना करवाचौथ व्रत अधूरा
Paliwalwaniहेलमेट (Helmet) जागरूकता के लिए एक अनूठा पोस्टर जारी किया। इस पोस्टर में अनोखा स्लोगन लिखकर लोगों को जागरूक किया। पोस्टर में लिखा है कि अगर पति हेलमेट नहीं पहनता तो लंबी उम्र की दुआ काम नहीं आती।
दरअसल, मंडला नगर की नवरत्न परिवार की महिला सदस्यों ने यातायात पुलिस की मदद से हेलमेट को लेकर जागरुकता संदेश दिया है। करवा चौथ के अवसर पर महिलाओं ने अपने पति की दीर्घायु की कामना के साथ-साथ उन्हें हेलमेट गिफ्ट किया है। नीलू पटेल ने बताया कि हम अपने पति की लंबी आयु की कामना के लिए करवा चौथ का व्रत रख ही रहे हैं, साथ ही उनकी सड़क सुरक्षा के लिए हेलमेट भेंट कर रहे है। वहीं एक अन्य महिला ने जिले की सभी महिलाओं से अपील की है कि सभी अपने को हेलमेट लगाने के लिए प्रेरित करें, जिससे यातायात के नियमों का पालन और सड़क दुर्घटना में उनकी जान बच सके।
मध्य प्रदेश में पुलिस मुख्यालय ने सड़क हादसों में होने वाली मौतों को रोकने और सुरक्षित यातायात के लिए सख्त आदेश जारी किए हैं. यहां अब हेलमेट पहनना अनिवार्य कर दिया गया है। राजधानी भोपाल समेत पूरे प्रदेश में हेलमेट को लेकर सख्ती दिखाई दे रही है।
दरअसल, राजधानी भोपाल और इंदौर के पुलिस कमिश्नरों के साथ ही सभी जिलों के एसपी को निर्देश जारी कर दिए गए हैं. आदेश के अनुसार बताया जा रहा है कि अब सरकारी, सीमित और निजी कार्यालयों के कर्मचारियों के लिए हेलमेट पहनना अनिवार्य होगा।
इसके साथ ही इसके स्कूलों, कॉलेजों में भी शिक्षकों और छात्रों के लिए हेलमेट पहनना अनिवार्य होगा। वहीं दूसरी ओर आज पूरे देश में हिंदू महिलाओं ने अपने पति की लंबी उम्र हो जाये इसलियें करवा चौथ का व्रत रखती है. और हाल ही में सरकार ने दोपहिया वाहनों के लिए हेलमेट अनिवार्य कर दिया है।
इतना ही नहीं पुलिस द्वारा लोगों को हेलमेट पहनाने के लिए तरह-तरह के अभियान चलाए जा रहे हैं। ऐसे में मध्य प्रदेश के सागर जिले में हेलमेट जागरूकता को लेकर करवा चौथ के पोस्टर पर जमकर प्रचार किया जा रहा है।