अन्य ख़बरे

ड्राइवर की लापरवाही से दर्दनाक हादसा : गहरी खाई में बस गिरने से 7 लोगों की मौत, 45 घायल

Paliwalwani
ड्राइवर की लापरवाही से दर्दनाक हादसा : गहरी खाई में बस गिरने से 7 लोगों की मौत, 45 घायल
ड्राइवर की लापरवाही से दर्दनाक हादसा : गहरी खाई में बस गिरने से 7 लोगों की मौत, 45 घायल

चित्तूर :  आंध्र प्रदेश के चित्तूर में दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया है. जहां बीती रात एक बस दुर्घटना का शिकार हो गई. इसमें 7 लोगों की मौत हो गई और 45 लोग घायल हो गए हैं. तिरुपति के पुलिस अधीक्षक (एसपी) के अनुसार, दुर्घटना का कारण चालक की लापरवाही को माना जा रहा है. उन्होंने कहा कि दुर्घटना उस समय हुई जब तिरुपति से 25 किलोमीटर दूर बकरापेटा में चालक की लापरवाही के कारण बस चट्टान से नीचे गिर गई. इस हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई. जबकि, 45 लोग घायल हो गए हैं. वहीं, घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया है. साथ ही पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.  

एसपी ने बताया : इस हादसे के बारे में बात करते हुए एसपी ने बताया कि, "हादसा ड्राइवर की लापरवाही से बस के नीचे गिरने से हुआ है. घायलों को पास के अस्पताल में भेजा गया है." पुलिस के अनुसार, रात के अंधेरे में बस 50 फीट गहरी खाई में गिर गई. रात को अंधेरा ज्यादा था, जिसके कारण बचाव अभियान में काफी दिक्कतें आईं. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जानकारी के लिए आपको बता दें कि, इससे पहले भी देश में सड़क हादसे की खबर सामने आ चुकी है. इससे पहले बीते दिन शनिवार को पश्चिम बंगाल में मालदा जिले के राष्ट्रीय राजमार्ग 34 पर एक वाहन के पलटने से दो लोगों की मौत होने की खबर सामने आई थी. इस हादसे में अन्य 8 लोग घायल हुए हैं.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News