अन्य ख़बरे

सोशल मीडिया हथियारों के साथ फ़ोटो अपलोड करने वाले जाएंगे जेल

paliwalwani
सोशल मीडिया हथियारों के साथ फ़ोटो अपलोड करने वाले जाएंगे जेल
सोशल मीडिया हथियारों के साथ फ़ोटो अपलोड करने वाले जाएंगे जेल

नूंह :

पुलिस अधीक्षक नूंह ने कहा कि आमतौर पर एक दूसरे के देखा-देखी कई युवा हथियार लेकर उसे लहराते हुए अलग-अलग पोज में फोटो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर देते हैं, जिससे समाज में बहुत गलत संदेश जाता है तथा समाज में अपराधिक प्रवृत्ति को बढ़ावा मिलता है। इस प्रकार का गैर-कानूनी कार्य करने में जिस व्यक्ति का हथियार होता है और जो फोटो अपलोड करता है वह दोनों ही दोषी होंगे। अधिकतर मामले हर्ष फायरिंग से जुड़े होते हैं जो कि गैर कानूनी है।

हर्ष फायरिंग करने वालों के विरुद्ध नूंह पुलिस सख्ती से कार्रवाई करेगी। सोशल मीडिया मॉनिटरिंग पर नूंह पुलिस की पैनी नजर है। पुलिस अधीक्षक नूंह ने आम जनता को जागरूक करते हुए निर्देश दिए कि कोई भी लाइसेंस शुदा हथियार धारक अपने हथियारों को किसी भी अन्य व्यक्ति को न सौपें तथा किसी भी व्यक्ति के द्वारा इस प्रकार के हथियारों का प्रदर्शन नहीं किया जा सकता यदि कोई व्यक्ति ऐसा करता है तो उसके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी और हथियार का लाइसेंस रद्द किया जाएगा । यह एक बहुत ही गलत प्रवृत्ति है । इससे युवा वर्ग को भ्रमित होकर पथभ्रष्ट होने की संभावना बनी रहती है।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News